scorecardresearch
 

Ukraine Crisis: SpiceJet और IndiGo भी फंसे भारतीयों को निकालने में करेंगे मदद, चलेगी स्पेशल फ्लाइट

यूक्रेन में तनावपूर्ण स्थिति के बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. रोमानिया, हंगरी, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड जैसे पड़ोसी देशों से छात्रों को निकालने पर काम किया जा रहा है.

Advertisement
X
अब तक सिर्फ एयर इंडिया के विमानों के जरिए भारतीयों की वापसी हो रही थी.
अब तक सिर्फ एयर इंडिया के विमानों के जरिए भारतीयों की वापसी हो रही थी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चलाया जा रहा है ऑपरेशन गंगा
  • ऑपरेशन गंगा के तहत 2000 से ज्यादा भारतीयों की हो चुकी है वतन वापसी

रूस के मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने (Indian in Ukraine) के लिए सरकार द्वारा ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. अब तक एयर इंडिया की फ्लाइट्स ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर स्वदेश आ रही थी. एयर इंडिया (Air India) के बाद अब स्पाइसजेट और इंडिगो की फ्लाइट्स भी भारतीय को यूक्रेन से निकालने में मदद करेगी. बता दें कि आज दोपहर 1:50 बजे मुंबई से एक फ्लाइट बुखारेस्ट गई है, वहां से भारतीयों को लाया जाएगा. बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के 62 क्रू ऑपरेशन गंगा में लगे हुए हैं. 

स्पाइसेट हंगरी (Budapest) के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाएगी. इन स्पेशल फ्लाइट के लिए Boeing 737 का इस्तेमाल किया जाएगा. स्पाइसजेट की ये फ्लाइट दिल्ली वापस आएंगी. स्पाइसजेट की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विमान दिल्ली से बुडापेस्ट के लिए उड़ान भरेगा और वापसी कुटैसी, जॉर्जिया के रास्ते होगी.

बुखारेस्ट से 182 भारतीयों को लाएगी फ्लाइट


बता दें कि भारत सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑररेशन गंगा चलाया जा रहा है. इसके तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 1201 फ्लाइड आज दोपहर 1:50 बजे मुंबई से रोमानिया के बुखारेस्ट के लिए रवाना हुई. जानकारी के मुताबिक ये फ्लाइट बुखारेस्ट में स्थानीय समय के अनुसार 6:15 बजे बुखारेस्ट पहुंचेगी. इस विमान में 182 लोगों को लाया जाएगा. ये फ्लाइट बुखारेस्ट से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी. जो कि कल सुबह 9:30 बजे मुंबई पहुंचेंगी.

Advertisement

बिना वीजा के पोलैंड बॉर्डर पार सकते हैं भारतीय नागरिक


भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ओ ने कहा कि भारतीय छात्रों के लिए विशेष उड़ानें संचालित की जा रही है. इस काम में पोलैंड भारत का पूरा सहयोग कर रहा है. साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक बिना वीजा के पोलैंड बॉर्डर पार कर सकते हैं.
 

इन फ्लाइट्स का संचालन करेगी स्पाइसजेट

1. 28-फरवरी को एसजी 9521 
2. 01 मार्च को एसजी 9522
3. 02 मार्च को एसजी 9522 

इंडिगो भी करेगा फ्लाइट्स का संचालन

विमानन कंपनी इंडिगो यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद बुडापेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने अनुसार, फिलहाल कंपनी ने बुडापेस्ट (हंगरी) से एक उड़ान के परिचालन का फैसला लिया है. अधिकारियों ने बताया सोमवार को इस्तांबुल से बुडापेस्ट के लिए एक विमान उड़ान भरेगा जो मंगलवार को दिल्ली लौटेगा. 

इस बीच यूक्रेन से एक और ट्रेन लोगों को लेकर हंगरी के Zahony पहुंची है. इसमें कई भारतीय छात्र भी शामिल हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने की जानकारी आई है. वहां सभी छात्रों को कहा गया है कि वे रेल पकड़कर अपने आगे के सफर के लिए जाएं. सभी से पश्चिमी हिस्से की तरफ जाने को कहा गया है. 

Advertisement

यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे 4 कैबिनेट मंत्री

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए अब मोदी सरकार (Evacuation Mission of Indian Students) ने नई रणनीति बनाई है. सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हाईलेवल बैठक की, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और अधिकारी शामिल थे. बैठक में फैसला हुआ कि 4 कैबिनेट मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे. साथ ही वो वहां से चलाए जा रहे भारतीयों के निकासी मिशन को कोऑर्डिनेट करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement