scorecardresearch
 

बुल्गारिया के फर्जी पासपोर्ट के साथ IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गए 2 विदेशी नागरिक, पेरिस जाने की फिराक में थे आरोपी

पूछताछ के दौरान ये सामने आया कि दोनों विदेशी नागरिकों के पास डेविड वेरोव और एसेन फिलिपोव हिस्टोव नाम से फर्जी बुल्गारियाई पासपोर्ट थे. इन पासपोर्टों में दर्ज जानकारी से पता चला है कि वे हाल ही में 31 दिसंबर 2023 को इस्तांबुल से दिल्ली आए थे.

Advertisement
X
 IGI एयरपोर्ट से पकड़े गए 2 आरोपी
IGI एयरपोर्ट से पकड़े गए 2 आरोपी

दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर CISF ने बुल्गारिया के फर्जी पासपोर्ट के साथ 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. सुरक्षाबलों के साथ ही खुफिया कर्मचारियों ने एयरपोर्ट पर दोनों आरोपियों को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा. बताया जा रहा है कि आरोपी एय़रपोर्ट के चेक-इन एरिया में घूम रहे थे. दोनों आरोपियों की पहचान डेविड वेरोव और एसेन फिलिपोव ह्रिस्तोव के रूप में हुई है. 

विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट के अनुसार दोनों बुल्गारिया के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी विस्तारा की फ्लाइट UK-021 से पेरिस के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन इससे पहले दोनों को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पकड़ लिया गया.

संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों यात्रियों को उनके सामान के साथ पकड़ा गया. इसके बाद स्क्रीनिंग के जरिए उनकी बारीकी से जांच की गई. हालांकि उनके सामान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उनके मोबाइल फोन की गहन जांच से ईरानी पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी का पता चला है. इन पासपोर्टों पर किराश नियाज़मंद और फरीद सादेघी पौर नाम लिखे हुए हैं. लिहाजा दोनों आरोपियों की पहचान ईरानी नागरिकों के रूप में की गई है.

पूछताछ के दौरान ये सामने आया कि दोनों विदेशी नागरिकों के पास डेविड वेरोव और एसेन फिलिपोव हिस्टोव नाम से फर्जी बुल्गारियाई पासपोर्ट थे. इन पासपोर्टों में दर्ज जानकारी से पता चला है कि वे हाल ही में 31 दिसंबर 2023 को इस्तांबुल से दिल्ली आए थे. दोनों आरोपी दिल्ली से पेरिस जाने की प्लानिंग कर रहे थे.

Advertisement

इस मामले की सूचना बुल्गेरियाई दूतावास के अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने बाद में पासपोर्ट की धोखाधड़ी की पुष्टि की. दोनों विदेशी यात्रियों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement