scorecardresearch
 

World Water Day: जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए चलेगा 'जल शक्ति अभियान', PM मोदी कल करेंगे शुरुआत

विश्व जल दिवस के मौके पर 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल शक्ति अभियान 2021 की शुरुआत करेंगे. इस दौरान शहरी और ग्रामीण लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement
X
PM मोदी कल करेंगे जल शक्ति अभियान की शुरुआत
PM मोदी कल करेंगे जल शक्ति अभियान की शुरुआत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 मार्च को जल शक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
  • 22 मार्च को विश्व जल दिवस
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जाएगा

विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) 2021 की शुरुआत करेंगे. इस अभियान का थीम वेयर इट फॉल्स, वैन इट फॉल्स होगा. ये अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा.

इस दौरान सभी शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जाएगा और ये बताया जाएगा की किस तरह से वह जल बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं. इसे लोगों की भागीदारी के माध्यम से जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है.

जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए कहा था कि आगामी 22 मार्च से पूरे देश में एक बार फिर से जलशक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है, जो देश के सभी 700 जिलों में चलेगा. शेखावत ने कहा कि जल संरक्षण और पीने के पानी की क्वालिटी के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से जल शक्ति अभियान की योजना बनाई गई.

 बता दें कि पानी और जल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रत्येक जिले के सभी ग्राम पंचायतों (चुनावों वाली जगहों को छोड़कर) में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जल संरक्षण के लिए ग्राम सभाएं 'जल शपथ' भी लेंगी.
 

 

Advertisement
Advertisement