विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च को जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) 2021 की शुरुआत करेंगे. इस अभियान का थीम वेयर इट फॉल्स, वैन इट फॉल्स होगा. ये अभियान 22 मार्च से 30 नवंबर तक चलेगा.
इस दौरान सभी शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जाएगा और ये बताया जाएगा की किस तरह से वह जल बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं. इसे लोगों की भागीदारी के माध्यम से जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन के रूप में लॉन्च किया जाएगा. इसका उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है.
PM Modi will launch ‘Jal Shakti Abhiyan: Catch the Rain’ campaign on World Water Day on 22nd March at 12:30pm via video conferencing. The campaign will be implemented from 22nd March to 30th November: Prime Minister's Office pic.twitter.com/myslG8tM91
— ANI (@ANI) March 21, 2021
जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए कहा था कि आगामी 22 मार्च से पूरे देश में एक बार फिर से जलशक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है, जो देश के सभी 700 जिलों में चलेगा. शेखावत ने कहा कि जल संरक्षण और पीने के पानी की क्वालिटी के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से जल शक्ति अभियान की योजना बनाई गई.
बता दें कि पानी और जल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रत्येक जिले के सभी ग्राम पंचायतों (चुनावों वाली जगहों को छोड़कर) में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जल संरक्षण के लिए ग्राम सभाएं 'जल शपथ' भी लेंगी.