scorecardresearch
 

PM मोदी ने CM स्टालिन से की फोन पर बात, तमिलनाडु में बाढ़ के हालातों का लिया जायजा

सीएम स्टालिन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'संसाधन की कमी' के बावजूद राज्य सरकार के बड़े पैमाने पर बचाव और राहत प्रयासों के बारे में बताया. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल वित्तीय सहायता मांगी है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और सीएम स्टालिन
पीएम मोदी और सीएम स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ के संबंध में उनसे फोन पर बात की. इस दौरान स्टालिन ने केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की. X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में स्टालिन ने कहा कि PM मोदी ने साइक्लोन मिचौंग के बाद दक्षिणी तमिलनाडु में आई बाढ़ के बारे में जानकारी लेने के लिए मुझे फोन किया.

सीएम स्टालिन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 'संसाधन की कमी' के बावजूद राज्य सरकार के बड़े पैमाने पर बचाव और राहत प्रयासों के बारे में बताया. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल वित्तीय सहायता मांगी है. प्रधानमंत्री ने दोहरी आपदाओं से उबरने के लिए केंद्र सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि उन्होंने बाढ़ की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नियुक्त किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने तमिलनाडु में बाढ़ के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की और राज्य को सहायता देने के लिए कई उपायों पर विचार-विमर्श किया. पीएमओ के अधिकारियों ने राज्य में राहत और पुनर्वास के उपायों पर चर्चा करने के लिए तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की.

Advertisement

हाल ही में तमिलनाडु में साइक्लोन मिचौंग ने तबाही मचाई थी. तेज हवाओं और बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं थीं. सड़कों पर गाड़ियां तेज जलजमाव के बीच बहती नजर आईं. आलम ये था कि चेन्नई एयरपोर्ट में भी पानी घुस गया था. कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा था. स्कूल-कॉलेज को बंद करने के साथ ही मिचौंग का असर ट्रेन परिचालन पर भी पड़ा. भयंकर तूफान और तेज बारिश से अब तक चेन्नई में कई लोगों बेघर हो गए हैं. दर्जनों जानवरों की मौत हो गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement