scorecardresearch
 

पूर्व पीएम नेहरू की जयंती समारोह से BJP गायब, जयराम रमेश बोले- 'क्या इससे भी बुरा कुछ हो सकता है?'

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर संसद के सेंट्रल हॉल में राज्यसभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- 'क्या इससे भी बुरा कुछ हो सकता है?'

Advertisement
X
'क्या इससे भी बुरा कुछ हो सकता है?'- जयराम रमेश
'क्या इससे भी बुरा कुछ हो सकता है?'- जयराम रमेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं सोनिया गांधी
  • बीजेपी के शीर्ष नेता रहे गैरमौजूद

14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू(Jawaharlal Nehru) की जयंती पर हर साल संसद के सेंट्रल हॉल (Parliament Central Hall) में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने की परंपरा रही है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने इस अवसर पर राज्यसभा अध्यक्ष, लोकसभा अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के अन्य नेताओं के साथ, पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं.

ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम में शामिल न होने पर, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नाराज़गी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा- 'आज संसद के सेंट्रल हॉल में जिनकी तस्वीर लगी है, उनके लिए आयोजित पारंपरिक समारोह में असाधारण दृश्य देखने को मिला. लोकसभा स्पीकर अनुपस्थित थे. राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित थे. एक भी मंत्री मौजूद नहीं था. क्या इससे भी बुरा कुछ हो सकता है?'

रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- "अब मुझे कोई आश्चर्य नहीं है. यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को एक साथ बर्बाद कर रही है."

Advertisement

बता दें कि दिन के शुरुआत में ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पं. नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांतिवन पहुंचकर पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी. 1889 में जन्मे पंडित नेहरू, कांग्रेस के दिग्गज और भारत के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधान मंत्री थे.


 

Advertisement
Advertisement