scorecardresearch
 

Operation Ajay: इजरायल से दिल्ली पहुंची पांचवीं प्लाइट, भारत आए 268 भारतीय और 18 नेपाली नागरिक

ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से पांचवी फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है. स्पाइसजेट की इस फ्लाइट में 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस यात्रियों की फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
इजरायल से स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 286 भारतीय और नेपाली नागरिक.
इजरायल से स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिल्ली पहुंचे 286 भारतीय और नेपाली नागरिक.

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इजरायल से भारतीय नागरिकों को लेकर पांचवी फ्लाइट भारत आ चुकी है. स्पाइसजेट की यह फ्लाट 286 यात्रियों को लेकर आई है, जिसमें 18 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं. बता दें कि युद्ध लड़ रहे इजरायल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत ही भारतीयों की वतन वापसी हो रही है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर पांचवी फ्लाइट के लौटने का ऐलान किया. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन के हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत करने की तस्वीरें भी साझा कीं. केरल सरकार के मुताबिक फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे.

विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी

दरअसल, पहले स्पाइसजेट के विमान A340 को सोमवार को ही लौटना था, लेकिन रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद विमान में तकनीकी समस्या आ गई थी. समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था. समस्या ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया. 

12 अक्टूबर को शुरू हुआ था ऑपरेशन

Advertisement

बता दें कि विशेष उड़ानें उन भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन का हिस्सा हैं, जो इजरायल में हमास के हमले के बाद अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने पहले ही घोषणा की थी कि बेन गुरियन हवाई अड्डे से विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी.

सरकार चला रही ऑपरेशन अजय

इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया,'ऑपरेशन अजय के तहत, जो भारतीय नागरिक अभी भी इजरायल में हैं और भारत वापस आने की इच्छा रखते हैं, उनसे तत्काल संलग्न यात्रा फॉर्म को पूरा करने का अनुरोध किया जाता है.' भारतीय दूतावास ने यह भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि 'ऑपरेशन अजय' में यात्रा स्लॉट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर आवंटित किए जा रहे हैं. 

यात्रा का खर्ज उठा रही केंद्र सरकार

दूतावास ने बताया था कि इजरायल में हमारे सभी नागरिकों को, जो वहां से निकलना चाहते हैं, सुविधा प्रदान करने के लिए दूतावास चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इन यात्रियों की वापसी का खर्च सरकार उठा रही है. इजरायल से पहली चार्टर उड़ान में 212 भारतीय आए थे. वहीं 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शनिवार सुबह वापस पहुंचा था. अब तक कुल 918 भारतीय नागरिकों को इजरायल से भारत लाया जा चुका है. इजरायल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं जिनमें देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement