scorecardresearch
 

NSA अजित डोभाल से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड, कहा- चुनौतियों पर साथ कर रहे काम

लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने इस मुलाकात की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने डोभाल के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, बीती रात एनएसए अजित डोभाल के साथ बेहतरीन मुलाकात रही. यह मुलाकात दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापकता और हमारे बीच महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है. 

Advertisement
X
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन और NSA अजीत डोभाल (फोटो-ट्विटर)
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन और NSA अजीत डोभाल (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NSA अजित डोभाल संग अमेरिकी रक्षा मंत्री की बैठक
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी ऑस्टिन ने की मुलाकात
  • पीएम मोदी से भी ऑस्टिन ने की मुलाकात

भारत के सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने शुक्रवार को मुलाकात की. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, सुरक्षा और अन्य अहम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. ऑस्टिन तीन दिन की यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे हैं.

लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने इस मुलाकात की तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने डोभाल के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''बीती रात एनएसए अजित डोभाल के साथ बेहतरीन मुलाकात रही. यह मुलाकात देशों के बीच सहयोग की व्यापकता और हमारे बीच महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद गंभीर चुनौतियों के समाधान के लिए दोनों देश साथ काम कर रहे हैं.''

इससे पहले लॉयड जेम्स ऑस्टिन ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर इस मुलाकात की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था ''भारत और अमेरिका अपनी रणनीतिक साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ये दुनिया की बेहतरी के लिए ताकत है.''

 राजनाथ सिंह ने भी की मुलाकात

लॉयड जेम्स ऑस्टिन आज यानी शनिवार को भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान भारतीय सेना के तीनों प्रमुख के साथ-साथ सीडीएस विपिन रावत भी मौजूद हैं. मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ऑस्टिन और उनके अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात काफी बेहतरीन रही. हम भारत और अमेरिका की व्यापक वैश्विक नीति की ताकत के एहसास के लिए  इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ऑस्टिन ने भारत के प्रस्तावों पर काफी उत्साह दिखाया. हमने  डिफेंस सूचना शेयर के उत्थान, सुरक्षा मोर्चे पर सहभागिता, लॉजिस्टिक सपोर्ट और मिलिट्री टू मिलिट्री इंगेजमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की. हम भारत और अमेरिकी की सहभागिता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा विश्व महामारी का सामना कर रहा है. विश्वभर के सामने एक  खुले और स्थाई अंतर्राष्ट्रीय सिस्टम बनाने की भी चुनौती है. भारत और अमेरिका के संबंध फ्री हिंद-प्रशांत क्षेत्र की बानगी है. पीएम मोदी के नेविगेशन फ्रीडम के बयान को कोट करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि इससे पहले चलता है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से दोनों देश कितने संजीदा हैं और दोनों राष्ट्रों की दूरदर्शिता कितनी पैनी है.

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का स्वागत है. वैश्विक रणनीतिक स्थिति पर व्यापक बातचीत हुई. अपनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए अमेरिका के साथ काम करने के लिए हम तत्पर हैं.

 

Advertisement
Advertisement