फारूक अब्दुल्ला के बाद अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी तालिबान का राग अलापा है.यूपी चुनाव में मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश में लगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर दौरे के दौरान उन्होंने फिर खुलकर मुस्लिमों का वोट मांगा है. उधर, तमिलनाडु में AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला के बंगले को आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट के तहत अटैच किया है. इन खबरों समेत पढ़िए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबर.
फारूक के बाद अब महबूबा ने अलापा तालिबान राग, कहा- शरीयत के मुताबिक चले अफगानिस्तान की नई सरकार
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और अब सरकार गठन के बाद महबूबा मुफ्ती ने भी इसपर अपनी राय रखी है. फारूक अब्दुल्ला के बाद अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुलगाम में कहा कि तालिबान हकीकत बनकर सामने आ रहा है.
यूपी में ओवैसी ने लगाया धर्म पर दांव, कहा- सूबे के 19% मुस्लिमों को एक तरफ आना होगा
यूपी चुनाव में मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश में लगे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने फिर बड़ा बयान दिया है. सुल्तानपुर दौरे के दौरान उन्होंने फिर खुलकर मुस्लिमों का वोट मांगा है.
तमिलनाडु: पूर्व AIADMK नेता शशिकला के बंगले को बेनामी एक्ट के तहत IT ने किया कुर्क
तमिलनाडु में AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला के बंगले को आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट के तहत अटैच किया है. दरअसल, इनकम टैक्स अधिकारियों ने 2017 में तमिलनाडु में 100 से ज्यादा जगहों पर रेड की थी.
दवा और मेडिकल उपकरणों पर नया कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाया गया पैनल
केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही दवा, कॉस्मेटिक्स और मेडिकल उपकरण के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रही है. इस कानून के लिए सरकार द्वारा एक पैनल का भी गठन कर दिया गया है. पैनल में कुल आठ सदस्यों को रखा गया है.
राहुल गांधी के वैष्णो देवी दर्शन से पहले बीजेपी ने ली चुटकी, कांग्रेस ने किया पटलवार
राहुल गांधी के वैष्णो देवी दर्शन से पहले बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि दौरे से हमें फायदा होगा. वहीं, जम्मू कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि हम साफ्ट हिंदुत्व कार्ड नहीं खेल रहे हैं. बीजेपी धर्म पर राजनीति करती है.