scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

बुधवार की सुबह कोरोना के राहत भरे आंकड़े लेकर आई. देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम केस सामने आए. मौतों की संख्या भी घटी. हालांकि, एलएसी पर एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है. लद्दाख के पास चीनी वायुसेना के युद्धाभ्यास करने की खबरें हैं.

Advertisement
X
कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के संकेत मिलने लगे हैं (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के संकेत मिलने लगे हैं (फाइल फोटो-PTI)

आज बुधवार है और हम एक बार फिर हाजिर हैं सुबह की 5 बड़ी खबरें लेकर. बुधवार की सुबह कोरोना से राहत भरे आंकड़े लेकर आई. आज लगातार दूसरा दिन रहा जब देश में 24 घंटे में एक लाख से कम संक्रमित सामने आए. हालांकि, सुबह-सुबह एलएसी पर एक बार फिर से हलचल होने की खबर भी मिली. बताया जा रहा है कि लद्दाख के पास चीनी वायुसेना ने युद्धाभ्यान किया है. भारत की ओर से भी राफेल की तैनाती कर दी गई है.

Corona Virus Latest Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम केस, 2213 लोगों की गई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. आज लगातार दूसरे दिन देश में 24 घंटे में एक लाख से कम नए संक्रमित सामने आए हैं. साथ ही मौतों की संख्या भी घटी है. पिछले दिन 92,596 नए केस आए. अच्छी बात ये रही कि 1.62 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए. एक्टिव केस घटकर 12.31 लाख हो गए हैं.

LAC पर फिर से हलचल! लद्दाख में चीनी वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास, भारत ने तैनात किया राफेल

चीन ने पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर से अपनी तैनाती बढ़ा दी है. इंडिया टुडे को शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी वायुसेना के 20 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के सामने युद्धाभ्यास किया. सूत्रों ने कहा कि भारत ने अपनी उच्च तैयारियों को बनाए रखने के लिए उत्तरी सीमाओं में राफेल लड़ाकू विमानों सहित अपने लड़ाकू विमान बेड़े को भी सक्रिय कर दिया है.

Advertisement

ऐप पर 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच देकर 250 करोड़ की ठगी, 50 लाख लोग कर चुके थे डाउनलोड

उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा से एक आरोपी को 250 करोड़ रुपये की ठगी मामले में गिरफ्तार किया है. इस ठगी को चीनी ऐप के जरिए अंजाम दिया गया है. देश के करीब 50 लाख लोगों द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है. इस ऐप के जरिये लोगों को 15 दिन में पैसे डबल होने का लालच दिया जाता था. आरोपी के पास से 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड, 5 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड और 1 पासपोर्ट बरामद हुआ है. 

फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर फंस गईं MP नवनीत राणा! संकट में आई सांसदी?

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को जाति प्रमाण पत्र के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने उनके प्रमाण पत्र को खारिज कर दिया है. कोर्ट की ओर से नवनीत राणा पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने अब फर्जी सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए कहा है, ऐसे में अब उनकी सांसदी पर संकट है क्योंकि अमरावती लोकसभा सीट SC के लिए आरक्षित थी. 

UP: मंदिर परिसर में उगे गेहूं की फसल बेचने गए पुजारी से मांगा श्री राम का आधार कार्ड, विवाद में घिरे SDM

Advertisement

यूपी के बांदा जिले में राम जानकी मंदिर के एक पुजारी ने कथित तौर पर एसडीएम सौरभ शुक्ला पर भगवान श्रीराम का आधार कार्ड मांगने का आरोप लगाया है. पुजारी रामकुमार दास का आरोप है कि मंदिर परिसर में लगी गेहूं की तैयार फसल को सरकारी क्रय केंद्र में बेचने के लिए श्रीराम का आधार कार्ड मांगा था. हालांकि, इस पर एसडीएम की ओर से कहा गया है कि भगवान का आधार कार्ड मांगने वाली बात कहां से आई, ये तो पुजारी ही बता सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement