scorecardresearch
 

Corona Virus Latest Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक लाख से कम केस, 2219 लोगों की गई जान

Corona virus latest updates: पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना मामले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में मिले हैं. वहीं, दिल्ली, यूपी में नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
X
Corona virus latest updates
Corona virus latest updates

देश में कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ रही है. अप्रैल के बाद लगातार दूसरी बार कोरोना के केस एक लाख से नीचे दर्ज किए गए हैं. साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में भी कमी आई है.बुधवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 92,596 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हो गई है. वहीं, 2219 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,53,528 हो गई है. मंगलवार को कोरोना के 1,62,664 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,75,04,126 पहुंच गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है.

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम रहे हैं. 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 316 नए मरीज सामने आए, जबकि मरने वालों की संख्या भी 50 से नीचे रही. यहां एक दिन में 41 लोगों की कोरोना से जान गई. 

महाराष्ट्र में भी कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,891 नए मरीज आए. मौत के आंकड़े में भी कमी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 295 लोगों की मौत हुई. यूपी में कोरोना के केस हजार से नीचे मिले. 24 घंटे में यहां 797 नए बीमार मिले. राज्य के किसी भी जिले में एक्टिव मरीज 600 से ज्यादा नहीं है. लिहाजा पूरे राज्य में कहीं भी कोरोना कर्फ्यू नहीं है. नोएडा में आज से मेट्रो भी चलने लगेगी. 

Advertisement

5 राज्य अब भी चिंता बढ़ा रहे
देश के 5 राज्यों तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा नए केस आए. इन पांच राज्यों में कुल 62,085 नए केस आए, जो बीते दिन देश में मिले कुल संक्रमितों का 62% ज्यादा है. 

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा नए केस मिल रहे

राज्य नए केस
तमिलनाडु     18,023
केरल     15,567
महाराष्ट्र     10,891
कर्नाटक     9,808
आंध्र प्रदेश 7,796
कुल     62,085
  • (आंकड़े 8 जून के)
  • (सोर्स: MOHFW)

ये 5 राज्य सिर्फ नए मामलों में ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा एक्टिव केस में भी आगे हैं. देश में इस वक्त 12.31 लाख एक्टिव केस हैं, जिसमें से 8.65 लाख यानी 70% से ज्यादा एक्टिव केस इन्हीं 5 राज्यों में हैं. कर्नाटक और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं जहां दो लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

इन 5 राज्यों में एक्टिव केस

राज्य     एक्टिव केस
कर्नाटक     2,25,025
तमिलनाडु     2,18,595
महाराष्ट्र     1,70,794
केरल     1,43,670
आंध्र प्रदेश 1,07,588
कुल     8,65,672
  • (आंकड़े 8 जून के)
  • (सोर्स: MOHFW)

इतना ही नहीं, ये वो राज्य भी हैं जो मौतों के मामले में भी डरा रहे हैं. बीते दिन देश में 2,219 संक्रमितों ने दम तोड़ा. इनमें से 1,491 मरीज इन्हीं पांच राज्यों के थे. यानी, पिछले दिन देश में जितनी मौतें हुईं, उनमें से 67% से ज्यादा मौतें इन्हीं राज्यों में हुईं. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में नई मौतें

राज्य नई मौतें
महाराष्ट्र     702
तमिलनाडु     409
कर्नाटक     179
केरल     124
आंध्र प्रदेश 77
कुल     1,491
  • (आंकड़े 8 जून के)
  • (सोर्स: MOHFW)

बंगाल, पंजाब, असम के क्या हैं हाल?
> बंगाल में कोरोना के 5,427 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत.
> असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3948 नए मामले, 43 लोगों की मौत.
> पंजाब में कोरोना के 1,273 नए केस और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए.
> बिहार में कोरोना वायरस से 34 और मरीजों की मौत. 24 घंटे 711 नए केस मिले.
> छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1102 नए मामले, 14 की मौत.
> झारखंड में कोरोना वायरस के 358 नए संक्रमित मिले, 6 की मौत.
> उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 546 नए मामले, 23 संक्रमितों की मौत.

वैक्सीन के दाम तय
वैक्सीनेशन पर नई प्रॉलिसी के ऐलान के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल के लिए कोरोना वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं. प्राइवेट अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन की हर डोज के लिए 780 रुपये और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये लिए जाएंगे. वहीं रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V का दाम प्राइवेट अस्पताल में 1145 रुपये प्रति डोज होगा. वैक्सीन की हर डोज पर 5℅ GST लिया जाएगा. इसके साथ प्राइवेट अस्पताल हर डोज पर 150 रुपये तक सर्विस चार्ज ले सकेंगे.  

Advertisement

वैक्सीनेशन की तैयारी तेज
केंद्र सरकार ने कोरोना के टीकाकरण के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कल 74 करोड़ वैक्सीन की डोज का ऑर्डर दिया गया है. इसमें 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ कोवाक्सिन शामिल है. इसके अलावा सरकार ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के टीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है,  जो सितंबर तक उपलब्ध होगा. सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement