पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में अब तक 30 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, मुंबई में भी एक बिल्डिंग गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही मुंबई और नोएडा में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
1- पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, सिंध में टकराईं दो ट्रेनें, अबतक 30 की मौत
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं, इस हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अभी तक 30 लोगों की मौत की बात कही जा रही है. मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में भिड़ंत में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं. हादसा घोटकी के पास हुआ है. जियो टीवी के मुताबिक, मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं और सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई.
2- मुंबई: अचानक ढह गया चार मंजिला मकान का हिस्सा, 1 की मौत, 5 घायल
मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, वैसे में एक चार मंजिला मकान का एक हिस्सा गिर जाने से एक नौजवान लड़के की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य लोग घायल हैं. मामला मुम्बई के बांद्रा में स्थित बहरामबाग इलाके का है, जहां एक 4 मंज़िला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 और लोग घायल हो गए. ये हादसा रात करीब 2 बजे हुआ जब रज़्ज़ाक चॉल की एक इमारत का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया. इलाके के विधायक जीसान सिद्दीकी के मुताबिक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी, इसके साथ ही पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
3- अनलॉक की शुरुआत: दिल्ली-मुंबई-नोएडा में आज से कई तरह की छूट, जानें कहां क्या खुला
कोरोना वायरस की कम होती रफ्तार के बीच देश के कई हिस्सों में राहत मिलनी शुरू हो गई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्य ऐसे हैं, जहां कुछ हदतक छूट दी गई हैं और आज से ये अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. यूं तो कोरोना देश में अभी भी एक्टिव है और एक लाख से अधिक केस रिपोर्ट किए गए हैं, लेकिन जहां दूसरी लहर का असर कम हो रहा है, वहां-वहां ढील मिल रही है. सोमवार से कहां, क्या छूट मिल रही है. जान लीजिए.
4- UN की सतत विकास रैंकिंग में भारत का प्रदर्शन खराब, भूटान-नेपाल से भी नीचे
कोरोना संकट के बीच भारत को एक और झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के सदस्य देशों की ओर से स्वीकार किए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) में भारत का प्रदर्शन खराब रहा और नई रैंकिंग में वह 2 स्थान फिसल गया. भारत अब खिसककर 117वें स्थान पर आ गया है. जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों की ओर से अपनाए गए 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDG) में भारत अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार नहीं ला सका और अब वह 117वें स्थान पर आ गया है. जबकि पिछले साल भारत 115वें पायदान पर था. यूएन सदस्य देशों ने 2015 में 17 एसडीजी को स्वीकार किया था. 2030 तक इन लक्ष्यों को पूरा करने का एजेंडा तय किया गया था.
5- लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में आज का रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार (07 जून) के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन आज (सोमवार) पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार (6 जून) को पेट्रोल के रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे.