scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बढ़ती ही जा रही हैं. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी विआन से चार एक्स-एम्प्लाइज ने बयान दे दिया है. पढ़ें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (फाइल फोटो)
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (फाइल फोटो)

भारत के रेसलर दीपक पुनिया के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrov) को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है. मोराड पर गुरुवार को दीपक पुनिया के मैच के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप है. शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बढ़ती ही जा रही हैं. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी विआन से चार एक्स-एम्प्लाइज ने बयान दे दिया है. ये इस मामले में अब एक बड़ा मोड़ सामने आ गया है. टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. Pornography Case: राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, 4 एक्स-एम्प्लाइज बने गवाह, खोले बड़े राज!
 
शिल्पा शेट्टी के हसबेंड राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, बढ़ती ही जा रही हैं. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ उनकी कंपनी विआन से चार एक्स-एम्प्लाइज ने बयान दे दिया है. ये इस मामले में अब एक बड़ा मोड़ सामने आ गया है. अब यहां से राज कुंद्रा की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ती दिखाई दे रही हैं. इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम ब्रांच के मुताबिक राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा सबूत हाथ लग गया है. उनकी कंपनी में काम करने वाले 4 कर्मचारियों ने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने अपने स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए हैं.  

2. 5 मेडल भारत की झोली में, 3 और की आस... इस बार ओलंपिक में बदलेगा इतिहास!
 
टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. 5 मेडल जीतकर भारत ओलंपिक में अपना दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन कर चुका है और अगले कुछ घंटे में ये सर्वश्रेष्ठ भी हो सकता है. भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन लंदन ओलंपिक-2012 में रहा है, जहां उसने 6 मेडल अपने नाम किए थे. टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में और पदकों की जुड़ने की उम्मीद है, क्योंकि रेसलर बजरंग पुनिया पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच चुके है. इसके अलावा नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं, गोल्फर अदिति अशोक महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के तीसरे दौर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. 

3. पंचायत आज तक 2021: नेता जी की बात मानी जाती तो तस्वीर और होती, सपा मेरी पहली प्राथमिकता- शिवपाल
 
'पंचायत आजतक' के मंच पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ पड़ी गांठ को लेकर खुलकर बात की तो अखिलेश यादव को लेकर भी. शिवपाल ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा और अन्य दलों को लेकर अपना स्टैंड भी क्लियर कर दिया तो परिवार में उत्पन्न हुई खटास को लेकर भी बात की और उनका दर्द भी छलका. शिवपाल सिंह यादव से सवाल किया गया कि एक समय था जब मुलायम सिंह यादव के परिवार में सौहार्द, आपसी प्रेम की मिसाल दी जाती थी. आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें अलग राह पकड़नी पड़ी.

4. पूर्वी लद्दाख के गोगरा में पीछे हटीं भारत-चीन की सेनाएं, अस्थायी ढांचे भी हटाए गए

Advertisement

भारतीय और चीनी सैनिकों (Indian and China Army) में पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में पेट्रोल प्वाइंट 17-ए (Patrol Point 17 A) के पास गोगरा (Gogra) क्षेत्र से पीछे हटने पर सहमति बन गई है. गोगरा से पीछे हटने के लिए भारत-चीन की सेनाओं के बीच 12वें दौर की बातचीत में सहमति बनी.  दरअसल, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर बीते दिन 12वें राउंड की बातचीत हुई. इस 12वें राउंड की वार्ता के बाद दोनों देशों के सैनिक गोगरा में पीछे हटे हैं. इसके साथ ही गोगरा में निर्मित सभी अस्‍थायी स्‍ट्रक्‍चर को भी हटा दिया है. 

5. Olympics: दीपक पुनिया के कोच ने हार के बाद रेफरी पर किया हमला, हुआ ये बड़ा एक्शन
 
भारत के रेसलर दीपक पुनिया के विदेशी कोच मोराड गेड्रोव (Morad Gaidrov) को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है. मोराड पर गुरुवार को दीपक पुनिया के मैच के बाद रेफरी पर हमला करने का आरोप है. बता दें कि दीपक पुनिया मैच में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के हाथों 2-4 से हार गए थे. एक समय दीपक 2-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन आखिरी के 10 सेकंड में माइलेस नज्म अमीन भारतीय पहलवान पर भारी पड़े.

 

Advertisement
Advertisement