scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पंजशीर की घाटी में जंग तेज हो गई है और तालिबान का साथ देने के लिए अब इसमें पाकिस्तान भी कूद गया है. वहीं, अब राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसा नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है, जहां जरूरत पड़ने पर भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान उतार सकती है. सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. जानें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
पंजशीर में कब्जे को लेकर जंग तेज हो गई है. (फाइल फोटो-AP/PTI)
पंजशीर में कब्जे को लेकर जंग तेज हो गई है. (फाइल फोटो-AP/PTI)

पंजशीर की घाटी में जंग तेज हो गई है और तालिबान का साथ देने के लिए अब इसमें पाकिस्तान भी कूद गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने पंजशीर में ड्रोन हमले किए हैं. वहीं, अब राजस्थान के बाड़मेर में एक ऐसा नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है, जहां जरूरत पड़ने पर भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान उतार सकती है. सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. जानें ऐसी ही 5 बड़ी खबरें...

1. पंजशीर की जंग में तालिबान की तरफ से उतरा पाकिस्तान, एयरफोर्स ने किए ड्रोन हमले

पंजशाीर घाटी में कब्जा जमाने की हरसंभव कोशिश कर रहे तालिबान को अब पाकिस्तान का साथ मिला है. ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजशीर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के ड्रोन से हमला किया गया है. अफगानिस्तान के सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने ये बात कही है. उन्होंने हमलों में स्मार्ट बमों के इस्तेमाल की बात कही है.

2. देश को मिलने जा रहा पहला नेशनल Highway, जहां उतर सकेंगे IAF के लड़ाकू विमान

राजस्थान के बाड़मेर में बन रहे नेशनल हाइवे पर भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान भी उतार सकेगी. बुधवार यानी 8 सितंबर को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ इस हाइवे का उद्घाटन करेंगे. इस हाइवे को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और वायुसेना के अधिकारियों ने मिलकर तैयार किया है. 

Advertisement

3. लखनऊ: BJP नेता का आरोप- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के PRO ने किया रायफल से हमला, केस दर्ज

लखनऊ में रहने वाले बीजेपी नेता अनुज महेंद्र सोनी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पीआरओ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब जांच हो रही है. आरोप है कि वह सीवर लाइन का काम करवा रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले अजय त्रिवेदी ने इसका विरोध किया और गाली-गलौज की, इतना ही नहीं रायफल की बट से उनपर हमला भी किया.

4. सितंबर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो बार आई गिरावट, जानें आज का रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका है.

5. Ind vs Eng: कोहली ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में दिखाया गुस्सा, Video वायरल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 44 रन बनाकर आउट हो गए. विराट आउट होकर जब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो उन्हें निराशा में देखा गया. उन्हें गुस्सा निकालते हुए देखा गया. विराट ने नाराजगी में अपना हाथ दीवार पर मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement