नवजोत सिंह सिद्धू ने आज मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनकी बन नहीं रही थी. तो वहीं पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए. पढ़ें, मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
नवजोत सिंह सिद्धू ने आज मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ उनकी बन नहीं रही थी.
2. पटाखों पर SC की टिप्पणी- रोजगार की आड़ में मासूमों के जीन के अधिकार का उल्लंघन नहीं कर सकते
पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ लोगों के रोजगार की आड़ में मासूम लोगों के जीने के अधिकार के उल्लंघन की इजाजत नहीं दी सकती.
3. कन्हैया कुमार बोले-कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, वो नहीं बची, तो देश नहीं बचेगा
पंजाब में जारी सियासी संकट के बीच मंगलवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए. जबकि गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में तो आए, लेकिन औपचारिक तौर पर कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली.
4. रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा रिलायंस का शेयर, हर मिनट में करीब 13 करोड़ बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति
पिछले कई दिनों से रिलायंस के शेयर में लगातार तेजी दिख रही है. इसकी वजह से मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 24 घंटे के भीतर 2.5 अरब डॉलर बढ़ गया. यानी 24 घंटे में मुकेश अंबानी की संपदा (Mukesh Ambani Networth) भी करीब 18,530 करोड़ रुपये बढ़ गई.
5. भारतीय मीडिया की तारीफ कर निशाने पर आए बाइडेन, खफा हुआ अमेरिकी मीडिया तो देनी पड़ गई सफाई
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी. जो बाइडेन ने इस दौरान भारतीय मीडिया की तारीफ की थी और अमेरिका के रिपोर्टर्स की आलोचना करते हुए कहा था कि वे एक विदेशी लीडर के सामने मुद्दे से भटक रहे थे.