scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें- शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन किया है इसके बावजूद वे जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए. वहीं, NCB के अनुसार आर्यन खान ने NCB अफसरों के सामने स्वीकार किया है कि वह चरस का सेवन करता है

Advertisement
X
lakhimpur kheri
lakhimpur kheri

1- लखीमपुर: आशीष मिश्रा के पास आज 11 बजे तक की डेडलाइन, छावनी में तब्दील पुलिस लाइन

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी हैं. आशीष मिश्रा को पुलिस ने समन किया है इसके बावजूद वे जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए.  

2- Aryan Khan का कबूलनामा- चरस लेता हूं, अरबाज मर्चेंट ने जूते से निकाला था पैकेट 

NCB के अनुसार आर्यन खान ने NCB अफसरों के सामने स्वीकार किया है कि वह चरस का सेवन करता है और उसका दोस्त अरबाज मर्चेंट अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर लग्जरी क्रूज पर जा रहा था, ताकि वे समंदर में क्रूज पर धमाकेदार पार्टी कर सकें.  

3- मुलायम की बहू अपर्णा बोलीं- जो नेताजी कहेंगे करूंगी, योगी जी को नमन है! 

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने में 100 दिन से कम का वक्त बचा है और सियासी पार्टियां अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है. लखनऊ की कैंट सीट से एक बार फिर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ताल ठोंक रही है. 

4- प्रयागराज: आजाद पार्क में बने नए मस्जिद, मजार और मंदिर ध्वस्त किए गए, इलाहाबाद HC ने दिया था आदेश 

प्रयागराज में अतिक्रमण हटाने को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए आदेश पर अमल शुरू हो गया है.  हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के अंदर बने मस्जिद, 14 कब्र और तीन मंदिरों समेत करीब तीन दर्जन धार्मिक अतिक्रमण को हटाया गया है. 

Advertisement

5- जीत के बाद भी बाहर हो गई मुंबई इंडियंस, टूट गया 2013 से चला आ रहा ये मिथक!

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में प्लेऑफ की जंग तय हो गई है, मुंबई इंडियंस शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर भी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई. इसी के साथ मुंबई का लगातार तीसरी बार आईपीएल जीतने का सपना टूट गया. अब दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता की टीम खिताब जीतने के लिए लड़ेंगी.  

Advertisement
Advertisement