यूपी के मुजफ्फरनगर में महापंचायत के बाद किसान संगठन हरियाणा के करनाल पहुंचे. करनाल में महापंचायत पर प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के बाद किसान सचिवालय का घेराव करने निकल पड़े. वहीं, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में रैली को संबोधित किया. बिहार में जल्द ही महिला कमांडो दस्ता नक्सलियों, उग्रवादियों से लोहा लेंगी.
1- करनाल में तनावपूर्ण स्थिति के बीच किसानों ने जींद-कैथल-चंडीगढ़ हाईवे किया जाम
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत करने के बाद अब किसान संगठनों ने हरियाणा का रुख किया है. आज करनाल में किसानों की महापंचायत होनी है, लेकिन प्रशासन से बातचीत विफल रहने के बाद किसान सचिवालय का घेराव करने निकल पड़े हैं. करनाल में तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए जींद में नगूरां गांव के पास किसानों ने जींद-कैथल-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया है. इसके अलावा जींद-करनाल हाईवे पर भी किसान बैठ गए हैं.
2- अयोध्या में ओवैसी: सपा से न मिलने के सवाल पर बोले- मैं अपनी इज्जत का सौदा नहीं कर सकता
असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी हमला बोला. सांप्रदायिक और सेक्यूलरिज्म की भी बात की और साथ ही रैली से पहले पोस्टर में फैजाबाद को लेकर भी अपनी बात रखी. ओवैसी ने सपा से गठबंधन को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. उन्होंने कहा कि लोग पूछते हैं कि सपा से क्यों नहीं मिलते. ये अखिलेश से जाकर पूछो. मैं अपनी इज्जत का सौदा नहीं कर सकता. बात अगर होगी तो बराबरी से होगी.
3- बिहारः आतंकियों-नक्सलियों से लोहा लेने को महिला कमांडो दस्ता तैयार, ट्रेनिंग जारी
बिहार में अब आतंकवादियों और नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बिहार पुलिस ने एक विशेष महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया है जो अपने तरीके का देश का पहला महिला कमांडो दस्ता है. प्रदेश में अब तक आतंकवादी और नक्सलियों से लड़ाई में केवल पुरुष कमांडो और पुलिस बल मौजूद थे, मगर महाराष्ट्र में चल रही ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद जल्द ही बिहार में महिला कमांडो दस्ता तैयार होने जा रहा है.
4- तालिबान ने टोलो न्यूज के कैमरापर्सन वाहिद अहमदी को तीन घंटे बाद छोड़ा, कवरेज के बीच साथ ले गए थे लड़ाके
टोलो न्यूज के कैमरापर्सन वाहिद अहमदी को तालिबान ने छोड़ दिया है. तीन घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ा गया है. साथ ही उनका कैमरा भी लौटा दिया है. कैमरामैन के छोड़े जाने की जानकारी खुद Tolo News ने दी है. मंगलवार को अगानिस्तान में पाकिस्तान और तालिबान के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे. उस वक्त वाहिद अहमदी उसे कवर कर रहे थे. इस बीच वहां तालिबान के लड़ाके आए और कैमरामैन को अपने साथ लेकर चले गए.
5- इंग्लैंड टीम में बटलर और लीच की वापसी, अंतिम टेस्ट में एंडरसन को मिल सकता है आराम
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की. बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. भारत ने ओवल में सोमवार को 157 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए सैम बिलिंग्स अपनी काउंटी टीम कैंट से जुड़ गए हैं.’