scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया है. ड्रोन दिखने की घटना सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में लगातार देखे जा रहे हैं ड्रोन (सांकेतिक तस्वीर-Reuters)
जम्मू-कश्मीर में लगातार देखे जा रहे हैं ड्रोन (सांकेतिक तस्वीर-Reuters)

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है. जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफ़सरों के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर आय से 1450 फीसदी से अधिक संपत्ति मिली है. वहीं जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया है. भारतीय प्लेटफॉर्म कू, गूगल ने अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही फेसबुक भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1. जम्मू में इंटरनेशनल बॉर्डर पर फिर देखा गया ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद हुआ गायब
 
जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया है. ड्रोन दिखने की घटना सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर हुई है. बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होते ही ड्रोन गायब हो गया. पिछले 5-6 दिनों से जम्मू में संदिग्ध ड्रोन दिखने की कम से कम नौ घटनाएं हो चुकी हैं. इसकी शुरुआत रविवार को हुई थी, जब जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोटक गिराए गए थे. आज सुबह करीब 5.20 बजे जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन देखा गया.

2. राजस्थान: 30 किलो सोना, मर्सडीज समेत 5 लग्जरी कारें, ACB के छापे में इंजीनियर के घर मिली अकूत दौलत
 
राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम जारी है. जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफ़सरों के 14 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर आय से 1450% ज़्यादा संपत्ति मिली है. बताया जा रहा है कि JDA के इस इंजीनियर की सैलरी डेढ़ लाख है, लेकिन जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार आवास, फार्म हाउस के अलावा घर पर 3 लाख 87 हजार नगद, तीस किलो सोना, 245 यूरो, दो हजार डॉलर और मर्सिडीज समेत 5 महंगी कारें मिली हैं. जबकि तीन बैंकों में इस इंजीनियर के लॉकर भी हैं, जिसे खोला जाना बाक़ी है. 

3. नए IT नियमों के तहत Koo और गूगल ने सौंपी अपनी रिपोर्ट, बताया कितनी शिकायतें आईं और क्या एक्शन लिया?
 
नए आईटी नियमों के बीच केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच अभी तकरार चल रही है, इस सबके बीच अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इन नियमों के तहत काम करना शुरू कर दिया है. भारतीय प्लेटफॉर्म कू, गूगल ने अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही फेसबुक भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. दरअसल, 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने एक रिपोर्ट जारी करनी है, जिसमें उन्हें बताना होगा कि उनके पास कितनी शिकायतें आईं और उन्होंने उसपर क्या एक्शन लिया. ये शिकायत कंटेंट, आपत्तिजनक पोस्ट, कॉपीराइट या अन्य किसी चीज़ को लेकर हो सकती है. 

4. चाचा को फंसाने के लिए मुनव्वर राना के बेटे ने खुद पर करवाई फायरिंग, UP पुलिस का दावा
 

मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग के मामले में रायबरेली पुलिस के मुताबिक, मुनव्वर राना के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है. इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. सीसीटीवी में बकायदा वह पूरा मामला कैद हुआ है कि कैसे मुनव्वर राना का बेटा रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है, कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं, गाड़ी का मुआयना कर पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग कर भाग जाते हैं.

5. बिहार: बीजेपी विधायक का आरोप, ट्रांसफर-पोस्टिंग में BJP के मंत्रियों ने पैसा लिया
 
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 'ज्ञानू' ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार में बीजेपी कोटे के अधिकांश मंत्री और जनता दल यूनाइटेड कोटे के एक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने कहा कि सरकार में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग में इन मंत्रियों की संलिप्तता है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement