लंबे घमासान के बीच केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर मंगलवार को बैठक हुई. करीब चार घंटे तक चली ये बैठक बेनतीजा रही. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बातचीत में कोई फैसला नहीं निकलने के बाद अब अगली बैठक 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी. साथ ही पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1.जारी रहेगा किसानों का आंदोलन, जानें- मीटिंग के बाद क्या बोले कृषि मंत्री और किसान नेता
बैठक को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत अच्छी रही. हमने 3 दिसंबर को फिर से बातचीत करने का फैसला लिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम चाहते हैं कि छोटे संगठन बनें, लेकिन किसान नेताओं की मांग है कि हर किसान से बातचीत होनी चाहिए. कृषि मंत्री ने कहा कि हमें हरेक किसान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर ने साथ ही किसानों से आंदोलन खत्म करने की मांग भी की.
2.देश में सबको नहीं लगेगा कोरोना का टीका, सरकार ने दिया बयान
कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार हर किसी को है. आमतौर पर वैक्सीन को बनने में 8 से 10 साल लगते हैं, लेकिन कोरोना महामारी ने जिस तरह का आतंक मचाया, उसे देखते हुए वैक्सीन को कम समय में तैयार करने के लिए दुनिया के कई देशों को मजबूर होना पड़ा. भारत भी उन देशों में शुमार है जो कोरोना की वैक्सीन बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया कि कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए हम 16 से 18 महीने के भीतर इस वैक्सीन को तैयार कर रहे हैं.
3.लद्दाखः माइनस टेम्परेचर में डगमगाने लगे चीनी सैनिकों के कदम, भारतीय जवान डटे
पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत-चीन में सात महीने से ज्यादा समय से तनाव जारी है. हाड़ जमा देने वाली सर्दियों ने ऊंची पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों को विचलित करना शुरू कर दिया लेकिन भारतीय जवान डटे हुए हैं. सरकार के टॉप सूत्रों ने 'आजतक' को बताया कि ठंड के चलते होने वाली परेशानियों की वजह से चीनी सैनिकों के रोजाना के फ्रंट लाइन पोजिशन में बदलाव किया जा रहा है. लेकिन भारतीय जवान यथावत जमे हुए हैं.
4.आ गया नवंबर का आंकड़ा, लगातार दूसरे महीने GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार
कोरोना संकट के बीच आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए लगातार दूसरे महीने अच्छी खबर आई है. नवंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह 1,04,963 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह इस वित्त वर्ष में दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन है
5.IND vs AUS: अय्यर खुश हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए रणनीति बनाई है
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले वनडे मैच में जोश हेजलवुड ने बाउंसर पर पवेलियन भेजा, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. शॉर्ट गेंदबाजी से निशाना बनाने की ऑस्ट्रेलियाई रणनीति के बारे में पूछने पर इस बल्लेबाज ने अंतिम वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने मेरे खिलाफ रणनीति बनाई है.’