scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के कारण बीजेपी के विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहे विमान की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग हुई है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

Advertisement
X
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल
कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड उछाल

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4.14 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यूपी में कोरोना के कारण बीजेपी के विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहे विमान की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग हुई है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं. मुंबई में भी एक एयर एम्बुलेंस की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

1- देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तीसरी बार नए मामले 4 लाख पार, कई राज्यों में बढ़ी सख्ती

कोरोना वायरस देश में रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भारत में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 4,14,433 नए मामले सामने आए, वहीं 3,920 मरीजों की मौत हो गई. यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के नए आंकड़े 4.14 लाख पार पहुंचे हैं. यह तीसरी बार है जब देश में कोरोना के नए आंकड़े 4 लाख पार पहुंचे हैं. इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 30 अप्रैल को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 4,02,351 था. महाराष्ट्र में कोरोना के 62,194 नए केस आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी चिंताजनक बनी हुई है.

Advertisement

2- UP: कोरोना ने एक और BJP विधायक की ली जान, दल बहादुर कोरी का निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. अब इसकी चपेट में आकर एक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक ने जान गंवा दी है. रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का आज निधन हो गया. वह बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित हुए थे और उनका इलाज चल रहा था. इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना से निधन हो गया था. केसर सिंह गंगवार के निधन के बाद उनके बेटे ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर मोदी और योगी सरकार पर तंज कसा था.

3- MP: रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहे विमान की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग

मध्य प्रदेश सरकार के स्टेट प्लेन की ग्वालियर में क्रैश लैंडिंग हुई. ये प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा था. बताया जा रहा है कि ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान प्लेन फिसल गया और ये हादसा हो गया. गनीमत रही कि हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं. मध्य प्रदेश सरकार का स्टेट प्लेन रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था. गुरुवार रात ग्वालियर हवाई अड्डे पर लैंड करने के दौरान प्लेन फिसल गया और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि, स्टेट प्लेन उड़ा रहे दोनों पायलट सुरक्षित हैं. कैप्टन सईद माजिद अख्तर और उनके साथी पायलट शिवशंकर जायसवाल को मामूली चोट आई है.

Advertisement

4- टेकऑफ करते ही विमान का पहिया हुआ अलग, एयर एंबुलेंस की मुंबई में हैरतंगेज लैंडिंग

कई बार मरीजों की मदद करने के लिए हवाई सेवा का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन एक एयर एंबुलेंस जो मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी, उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. जानकारी मिली है कि फ्लाइट जब नागपुर से टेक ऑफ करने जा रही थी, तब उसका एक टायर अलग हो कर जमीन पर गिर गया. ऐसे में उस फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. C-90 एयरक्राफ्ट को नागपुर से हैदराबाद जाना था. एयर एंबुलेंस में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिसमें 2 क्रू मेंबर, एक डॉक्टर और मरीज शामिल थे.

5- लगातार चौथे दिन बढ़े तेल के दाम, चार दिन में डीजल 1 रुपया महंगा

विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त का जो सिलसिला शुरू किया है, वह शुक्रवार को लगातार चौथे दिन जारी रहा. आज दिल्ली में पेट्रोल जहां 28 पैसे प्रति लीटर, वहीं डीजल 31 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. इन चार दिनों में ही डीजल एक रुपये लीटर महंगा हो गया. गौरतलब है कि ​पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के दौरान करीब दो महीने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त नहीं की गई थी. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement