CBSE Board Result 2021: केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अब से कुछ ही देर में लाइव आने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि वे छात्रों के बीच CBSE मार्किंग स्कीम को लेकर पैदा हुए भ्रम और संशय दूर करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे.
Stay tuned as I will be releasing an message at 4 PM for students. pic.twitter.com/oAKnAk2Gnu
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2021
यहां देखें शिक्षामंत्री का संबोधन
शिक्षामंत्री का संबोधन यहां देखें
Addressing all the students and other stakeholders regarding board exams. @EduMinOfIndia @cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @transformIndia @mygovindia https://t.co/phBgdeLFei
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2021
अगस्त में परीक्षाओं की घोषणा
शिक्षामंत्री ने छात्रों से कहा कि वे पूरी तरह निश्चिंत रहें कि छात्रों की क्षमता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी.
शिक्षामंत्री का लाइव सेशन शुरू
शिक्षामंत्री निशंक का लाइव सेशन शुरू हो गया है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शिक्षामंत्री का लाइव संबोधन देखा जा सकता है.
कहां होगा लाइव सेशन
शिक्षामंत्री से लाइव जुड़ने के लिए छात्र ट्विटर पर रमेश पोखरियाल निशंक के आधिकारिक अकाउंट पर जुड़ सकते हैं. लाइव सेशन शाम 4 बजे से शुरू होगा जिसमें वह छात्रों द्वारा उठाए जा रहे सवालों के जवाब देंगे.
इन परीक्षाओं पर हो सकती है घोषणा
छात्र लगातार शिक्षामंत्री से प्राइवेट स्टूडेंट्स के एग्जाम और कंपार्टमेंटल एग्जाम पर सवाल पूछ रहे हैं. इनके जवाब देते हुए निशंक परीक्षाओं पर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
शिक्षामंत्री नहीं कर सके थे बैठक
सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद शिक्षामंत्रालय 01 जून को अपना फैसला लेने वाला था, मगर पोस्ट-कोरोना दिक्कतों के चलते शिक्षामंत्री AIIMS दिल्ली में भर्ती हो गए थे और यह बैठक नहीं ले पाए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला सुनाया था.