बुधवार का दिन खबरों के लिहाज से काफी अहम है. एक तरफ भारत इस समय अफगानिस्तान में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मिजोरम-असम के बीच फिर तनाव बढ़ गया है. जानें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-
अफगानिस्तान में फंसे हैं 1650 भारतीय, रेस्क्यू के लिए बड़े मिशन में जुटा भारत
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी शासन की शुरुआत होने के बाद से ही भारत का फोकस वहां पर फंसे अपने लोगों को निकालने पर रहा है. अभी तक भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के अधिकारियों, स्टाफ, सुरक्षाकर्मियों को वापस लाया गया है.
तालिबान का खौफ, अफगानिस्तान में बुर्के के दाम 10 गुना बढ़े, महिलाएं घरों से नहीं निकल रहीं
अफगानिस्तान (Afghanistan) में 20 साल बाद फिर से तालिबान (Taliban) सत्ता में आ गया है. तालिबान की वापसी होते ही लोगों में डर और खौफ साफ दिखने लगा है. जिन लोगों ने तालिबान का पहला शासन देखा था, वो जानते हैं कि ये कितना खतरनाक है. खासतौर से महिलाएं.
तालिबान के समर्थन में सपा सांसद शफीकुर्रहमान के बयान पर बीजेपी का निशाना, कहा- मांगें माफी
संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के तालिबान (Taliban) के समर्थन में दिए गए विवादित बयान के बाद अब बीजेपी ने उनपर निशाना साधा है. बीजेपी ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा है.
Mizoram-Assam Border: मिजोरम ने असम पर लगाया फायरिंग का आरोप, सीमा पर फिर तनाव
असम-मिजोरम के बीच विवाद फिर ताजा हो गया है. मिजोरम ने बीती रात असम पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाया है. मिजोरम की तरफ से लगाए गए आरोप में कहा गया है कि मंगलवार देर रात एक बजे बिलाईपुर में असम पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया.
यूपी चुनाव: अल्पसंख्यकों को जोड़ने की जुगत में BJP, हर जिले मेंं करेगी प्रबुद्ध अल्पसंख्यक सम्मेलन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Polls) से पहले बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यकों (Minorities) को जोड़ने के प्रयास में जुट गई है. बीजेपी हर जिले में प्रबुद्ध अल्पसंख्यक सम्मेलन करेगी. अल्पसंख्यक मोर्चे की इस बार एक बड़ी टीम बनाई जाएगी. इसमें करीब 44 अल्पसंख्यकों को घर-घर भेज कर उन्हें सरकार की नीतियों के बारे में बताया जाएगा.