scorecardresearch
 

रेलवे कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज! छुट्टी अप्लाई करने में नहीं होगी परेशानी, मोबाइल ऐप से काम होगा आसान

रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे कर्मचारी मोबाइल ऐप की मदद से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं रेलवे बोर्ड ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Indian Railways (Reprsentational Image)
Indian Railways (Reprsentational Image)

रेलवे बोर्ड द्वारा अपने कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है. रेलवे बोर्ड ने अपने मोबाइल ऐप, एचआरएमएस (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) के अवकाश मॉड्यूल में बदलाव करने का फैसला लिया है. इस बदलाव के जरिए रेलवे कर्मचारी मोबाइल ऐप से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

मोबाइल ऐप से कर सकेंगे छुट्टी के लिए अप्लाई
रेलवे बोर्ड ने बताया कि इस मॉड्यूल की शुरुआत छुट्टियों को अप्लाई करने के प्रोसेस को डिजिटल बनाने के लिए एक अगस्त, 2023 को की गई थी. अब इस मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) के माध्यम से कर्मचारी अपने फोन से ही छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकेंगे. 

ऐप का केवल एंड्रायड वर्जन उपलब्ध
रेलवे बोर्ड द्वारा इस बारे में चार नवंबर 2023 को सभी जोन को एक संदेश जारी किया गया था. इस संदेश में कहा गया था कि कर्मचारियों के लिए यूजर्स इंटरफेस को और बेहतर बनाने के लिए मोबाइल ऐप में तत्काल प्रभाव से कई प्रकार की छुट्टियों के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है. मोबाइल ऐप सुविधा केवल छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement

छुट्टी मंजूरी की प्रक्रिया वेब पोर्टल या मोबाइल ब्राउजर के माध्यम से करनी होगी. ये ऐप फिलहाल केवल एंड्रायड वर्जन में उपलब्ध है. हालांकि, बहुत जल्द ही ये ऐप आईओस वर्जन के लिए भी उपलब्ध होगा. सभी जोन को एक अलग पत्र में बोर्ड ने अवकाश प्रबंधन कार्यों को सुव्यवस्थित करने और एचआरएमएस ऐप के माध्यम से सभी कर्मचारियों की छुट्टियों का लेखा-जोखा अद्यतन करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2023 तक सभी जोन और डिवीजन के संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों की प्रारंभिक छुट्टी शेष का सत्यापन पूरा करने का निर्देश दिया है. इस ऐप के शुरू होने से रेलवे कर्मचारियों को काफी सुविधा मिलने वाली है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement