scorecardresearch
 

शॉर्ट-कट लेने के लिए Google Map का सहारा लेना पड़ा भारी, सीढ़ियों के ऊपर अटकी कार

तमिनलाडु के गुडालूर में एक शख्स को गूगल मैप का सहारा लेना काफी महंगा पड़ा. दोस्तों के साथ वीकेंड मनाकर आ रहे शख्स ने अपनी एसयूवी ऐसी जगह पहुंचा दी जहां नीचे की तरफ सीढ़ियां थी. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किसी तरह गाड़ी को मुख्य मार्ग तक लाया गया.

Advertisement
X
कार चला रहा व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ तमिलनाडु के गुडालूर में वीकेंड मनाने के बाद कर्नाटक लौट रहा था. (फोटो- इंडिया टुडे)
कार चला रहा व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ तमिलनाडु के गुडालूर में वीकेंड मनाने के बाद कर्नाटक लौट रहा था. (फोटो- इंडिया टुडे)

गूगल मैप अक्सर शहर से लेकर गांव तक लोगों को किसी भी लोकेशन को ढूंढने में काफी मदद करता है. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग ट्रैफिक से बचने या समय की बचत करने के लिए गूगल मैप का सहारा लेकर नए रास्ते खोजते हैं. कभी-कभी आंख बंद कर गूगल मैप पर भरोसा करना भी भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के पहाड़ी शहर गुडालूर से सामने आया है. जहां एक एसयूवी चालक कर्नाटक जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहा था.

गूगल मैप के सहारे सीढ़ियों के ऊपर पहुंची कार

गूगल मैप के सहारे चल रहा एसयूवी चालक अपने वाहन को लेकर गुडालूर के पहाड़ी एरिया में सीढ़ियों में फंस गया.  वह ड्राइव करके अपने दोस्तों के साथ वीकेंड मनाकर लौट रहा था और इस दौरान गाड़ी में दोस्त भी उसके साथ थे. इसकी तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दिख रहा है कि एसयूवी पहाड़ी के ऊपर सीढ़ियों में फंसी हुई है.

आपको बता दें कि गुडालूर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के बीच एक ट्राई-जंक्शन पर स्थित है और छुट्टियां बिताने के लिए यह लोगों की पंसदीदा जगह है. यहां अक्सर ऊटी जाने वाले पर्यटक आते हैं. गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए, एसयूवी चालक दोस्तों के साथ पुलिस क्वार्टर की तरफ जा रहा था जिसे गूगल मैप ने "सबसे तेज़ रूट" होने का दावा किया था. हालांकि, यह रास्ता उन्हें एक आवासीय क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्र में लेकर गया जहां सीढ़ियां थी.

Advertisement

पुलिस और स्थानीय लोगों ने की मदद

इसके बाद आगे बढ़ने में असमर्थ चालक ने सीढ़ियों पर वाहन रोका और लोगों तथा पुलिस से सहायता मांगी. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए पहुंचे. किसी तरह लोगों के साथ मिलकर पुलिस एसयूवी को मुख्य सड़क तक लेकर आई जिसके बाद कार में मौजूद सभी लोग कर्नाटक की तरफ रवाना हो सके.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement