scorecardresearch
 

कोलकाता: बस ने बाइक को मारी टक्कर और पलटी,  2 की मौत, 16 घायल

पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा, मेयो रोड क्रॉसिंग के पास डफरिन रोड पर एक मिनी बस मुड़ी और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पलट गई. इसके बाद 3 महिला और 16 पुरुष घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता में मेयो रोड पर हावड़ा से मटियाबुरुज रूट पर बस पलटने से 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए. बस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

बस के पलटने के बाद अंदर फंसे यात्रियों को बचाना संभव नहीं हो सका. बाद में पुलिस ने बस के दोनों तरफ के शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. आम लोगों ने भी पुलिस की मदद की.

पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा, मेयो रोड क्रॉसिंग के पास डफरिन रोड पर एक मिनी बस मुड़ी और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पलट गई. इसके बाद 3 महिला और 16 पुरुष घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

जिन 16 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई. एक मृतक का नाम फरहान अहमद खान है. जबकि दूसरा 42 वर्ष का अज्ञात है.
 

Advertisement
Advertisement