scorecardresearch
 

कोच्चि में दर्दनाक हादसा, मेट्रो पिलर से टकराई बाइक, युवक की मौत

कोच्चि में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. मुत्तम इलाके में बाइक सवार युवक का वाहन कोच्चि मेट्रो के पिलर से टकरा गया, जिसमें 20 साल के बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पीछे बैठा युवक श्रीराम गंभीर रूप से घायल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement
X
हादसे में युवक की मौत (Photo: Representational )
हादसे में युवक की मौत (Photo: Representational )

केरल के कोच्चि शहर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. रविवार देर रात कोच्चि मेट्रो के एक पिलर से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा जाने से 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा मुत्तम इलाके में उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक एर्नाकुलम से अलुवा की ओर जा रहे थे.

मेट्रो पिलर से टकराई बाइक

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है, जो पथानामथिट्टा जिले का रहने वाला था. मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक श्रीराम, जो कोल्लम का निवासी है, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि रविवार रात बाइक तेज रफ्तार में थी. मुत्तम इलाके में एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद मोटरसाइकिल सीधे कोच्चि मेट्रो के पिलर नंबर 187 से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बिलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीराम सड़क पर दूर जा गिरा.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही अलुवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

अलुवा पुलिस ने हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement