scorecardresearch
 

पप्पू यादव का PA बनना चाहता था धमकी देने वाला महेश पांडेय,लॉरेंस बिश्नोई की फोटो डाउनलोड कर लगाई थी DP, फिर किया कॉल...

पप्पू यादव को धमकी देने के पीछे आरोपी का मकसद आर्थिक फायदा उठाना था या उसकी कोशिश थी कि वो किसी तरह पप्पू यादव का पीए बन जाए. आरोपी दिल्ली में कई सांसदों के यहां काम कर चुका था. आरोपी दिल्ली के एम्स में और आर्मी कैंटीन में भी काम कर चुका है.

Advertisement
X
सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)
सांसद पप्पू यादव (फाइल फोटो)

सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने आजतक से बात करते हुए कहा कि आरोपी महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई लेना देना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी महेश पांडे पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. वह पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों को जानता था लेकिन पप्पू यादव से उसका सीधे कोई संपर्क नहीं था. आरोपी ने दुबई के नंबर से कॉल किया था. उसने इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई का फोटो डाउनलोड कर व्हाट्सएप डीपी लगाई थी. फिर इसी नंबर से उसने धमकी दी. जानकारी मिली है है कि ये सिम दुबई में रहने वाली उसकी साली के नाम से थी. 

पप्पू यादव का पीए बनना चाहता था आरोपी

पप्पू यादव को धमकी देने के पीछे उसका मकसद आर्थिक फायदा उठाना था या उसकी कोशिश थी कि वो किसी तरह पप्पू यादव का पीए बन जाए. आरोपी दिल्ली में कई सांसदों के यहां काम कर चुका था. आरोपी दिल्ली के एम्स में और आर्मी कैंटीन में भी काम कर चुका है.

Advertisement

सांसदों के यहां काम करते हुए उसे निकाल दिया गया था जिसके बाद उसने पप्पू यादव को धमकी देने वाला प्लान बनाया. एसपी पूर्णिया ने बताया कि पप्पू यादव को कुछ और नंबरों से भी धमकी मिली है जिसमें ज्यादातर नंबर भारत के हैं जबकि एक नंबर मलेशिया का है जिसकी जांच की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कुछ समय पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उसके नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी. इसके कुछ ही दिन बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी जिसे उन्होंने खुद साझा किया था. 

इसमें लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को कर्म से लेकर कांड करने तक की धमकी दे डाली. इस धमकी के बाद उन्होंने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement