scorecardresearch
 

केरल: आग की लपटें, जलती कुर्सियां, भागते लोग... प्रार्थना करते ईसाइयों की सभा में जब हुआ जोरदार धमाका

केरल के एर्नाकुलम में ईसाइयों की सभा में लोग प्रार्थना के लिए जुटे हुए थे, जैसे ही करीब 150-200 लोग इकट्ठे हुए, उसी दौरान एक के बाद एक कर तीन ब्लास्ट हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
केरल के एर्नाकुलम में ब्लास्ट (Photo- ScreenGrab)
केरल के एर्नाकुलम में ब्लास्ट (Photo- ScreenGrab)

केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई और 36 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. लोग इधर से उधर भाग रहे हैं. कुर्सियां आग की लपटों में घिरी हुई हैं. कुछ लोग वहां से कुर्सियों को हटा रहे हैं ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए. इस आग को देखकर इतना समझ आ रहा है कि ये ब्लास्ट कम डेन्सिटी का नहीं था, नहीं तो आग की लपटें इतनी ऊंची नहीं उठतीं. 

ऐसा लगता है कि बम धमाका करने वालों को मालूम था कि यहां कितने लोग शामिल हैं. ब्लास्ट से पहले प्रोपर रैकी की गई थी. इसीलिए जब धमाका हुआ, तो वहां दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे और जब आग लगी तो उसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए. 

'केरल को तबाही की मानसिकता का शिकार होते देखना दुखद...', एर्नाकुलम धमाके पर बोले थरूर

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एर्नाकुलम के एक कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय के पेंटेकोस्टल ग्रुप द्वारा तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. आज इस प्रार्थना सभा का आखिरी दिन है. आज सभा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद तीन धमाके हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 36 लोग घायल हैं. NIA कोच्चि टीम फोरेंसिक स्पेशलिस्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंच रही है, ये टीम ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटकों की प्रकृति की जांच करेगी.  

केरल: ईसाइयों की प्रार्थना सभा में 3 धमाके, 1 शख्स की मौत, 20 जख्मी, अमित शाह ने की CM विजयन से बात

इस घटना पर एनआईए के अलावा कई केंद्रीय एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इसके अलावा एनआईए की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. 

विस्फोट में इनसेंनडायरी डिवाइस का इस्तेमाल!

शुरुआती जांच के मुताबिक, इस विस्फोट में इनसेंनडायरी (incendiary) डिवाइस का इस्तेमाल हुआ है जो आईईडी की तरह ही होता है. इसमें एक धमाका होता है जिससे आग लग जाती है. हालांकि फोरेंसिक जांच के बाद ही ये क्लीयर हो पाएगा कि वह किस तरह का एक्सप्लोसिव था.

Advertisement

घटना की आतंकी एंगल से जांच

हालांकि केंद्रीय एजेंसियां इस ब्लास्ट की आतंकी एंगल से भी जांच कर रही हैं. दरअसल बीते शुक्रवार को ही हमास के नेता खालिद मशेल ने वर्चुअल मीटिंग को संबोधित किया था. उसके बाद ऐसा धमाका हुआ, इसलिए इस एंगल की जांच की जा रही है. इसके अलावा केरल में आतंकी संगठन ISIS के काफी स्लीपर सेल एक्टिव हुए थे, जिसको एनआईए ने बड़े पैमाने पर क्रैक डाउन किया था. एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं. 

'भारत में बैन नहीं है संगठन', केरल की रैली में हमास नेता की ऑनलाइन मौजूदगी को आयोजकों ने बताया जायज

केरल के सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं. एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और जानकारी हासिल करनी होगी. फिलहाल, एक की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत थोड़ा गंभीर है. कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मैं विवरण प्राप्त करने के बाद बाद में बात करूंगा.'

केरल के मंत्री ने बताया- आग में झुलसने से हुई मौत 

Advertisement

केरल के एक मंत्री वीएन वासवन ने बताया, ''आग में झुलसने से एक महिला की मौत हुई है, विस्फोट से नहीं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लगातार दो विस्फोट हुए. 36 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' 

मिडिल-ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद से ही मुंबई-दिल्ली समेत कई यहूदी स्थलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था. इस बीच केरल में यह विस्फोट अपने आपमें बड़ा घटनाक्रम है. खुफियां एजेंसियां इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement