CPI नेता कन्हैया कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर चल रहे घमासान पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट किया, डियर ग्रेटा थनबर्ग क्लब में आपका स्वागत है! जय शाह के पिता के निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा आपके खिलाफ FIR इस बात का सबूत है कि आप अच्छी लड़ाई लड़ रही हैं. मेरे कई दोस्त पहले से ही इसके लिए जेल में हैं! लड़ते रहो!'
Dear @GretaThunberg welcome to the club! An FIR against you by Delhi Police, at the direction of Jay Shah’s father, is proof that you are fighting the good fight & are on the right side of history! Many of my friends are already in prison as part of it! Keep fighting! ✊🏽
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) February 4, 2021
हालांकि कन्हैया ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, अब दिल्ली पुलिस कह रही है कि ‘स्कूल-किड’ पर नहीं ‘टूल-किट’ पर एफआईआर किया है. ट्विटर की जगह सरकार को किसानों के मसले पर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि जिस तरह विदेश में बैठे लोग भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन कर रहे हैं, उससे साजिश की बू आ रही है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने उस टूलकिट बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसे पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था.
पहले खबर आई कि ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई. बाद में पुलिस ने साफ किया कि एफआईआर में कोई भी नामजद नहीं है. वहीं, दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रही है.
लगभग 300 सोशल मीडिया हैंडल पाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने के लिए किया जा रहा है. इनका इस्तेमाल कुछ वेस्टर्न इंटरेस्ट ऑर्गनाइजेशनों द्वारा किया जा रहा है, जो किसान आंदोलन के नाम पर भारत सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.