सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते ही आपका सामना एक न एक बार कच्चा बादाम गाने से जरूर हुआ होगा. कच्चा बादाम गाने का खास क्रेज देखा गया. पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में बादाम बेचने वाले भुवन बड्याकर उस वक्त रातों-रात फेमस हो गए थे, जब उनके मूंगफली बेचने के अलहदा स्टाइल को किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि मूंगफली बेचने वाले भुवन बड्याकर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते थे, उनकी ये ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है.
भुवन को तमाम आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. उनके जीवन में बेहद मुश्किल समय रहा, लेकिन जब से कच्चा बादाम गाना सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तब से भुवन के लिए चीजें बदल गई हैं. दिल्ली में एक शो में परफॉर्म करने के बाद भुवन को उनके गाने पसंद करने वाले एक फैन ने उन्हें iPhone 13 गिफ्ट किया था. एक समय भुवन स्मार्टफोन तक खरीदने की हालत में नहीं थे.
भुवन ने कहा, यह प्यार है कि यह आईफोन मुझे दिया गया है और मैं बेहद खुश हूं. मैंने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन दिल्ली के एक प्रशंसक ने मेरा गाना सुनकर मुझे यह फोन गिफ्ट किया था. एक समय भुवन मूंगफली बेचते थे. भुवन ने कहा कि लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया है. मैं बहुत से लोगों को जानता हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा और मेरे जीवन में ऐसी अच्छी चीजें आएंगी. मैं इस फोन से खूब फोटो ले रहा हूं.
(भास्कर मुखर्जी के इनपुट्स के साथ)