पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एकजुट होने के लिए विपक्षी नेताओं का आह्वान किये जाने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कटाक्ष किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि एक समान विचार वालों को एकजुट होने का पूरा हक है, लेकिन बीजेपी नेताओं के खिलाफ एकजुट करने का आह्वान बताता है कि ममता बनर्जी की नाव डूब रही है.
जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि चुनावी रणनीति में अपने वैचारिक पृष्ठभूमि वालों को इकट्ठा करे. ये पार्टी का आंतरिक मामला है. लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट होने की बात करना इस बात का संकेत है कि ममता बनर्जी की नाव डूब रही है. वह अपनी डूबती नाव बचाने के लिए सबको एकजुट होने का आह्वान कर रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने मान लिया है कि उनकी नाव डूब रही है और अब वो मुसीबत में हैं.
#WATCH| Everyone has right to unite with like-minded people, but gathering everyone against BJP is an indication that your ship is sinking.There's a saying in English,'Save our souls or Save our ship'. Mamata Ji has accepted her ship is sinking,it's an effort to save it:BJP chief pic.twitter.com/RF1fVSTMOI
— ANI (@ANI) March 31, 2021
असल में, बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी ने देश के गैर-बीजेपी दलों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लोकतंत्र बचाने की खातिर विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की है. ममता बनर्जी ने गैर-बीजेपी नेताओं को व्यक्तिगत रूप ने चिट्ठी भेजी है. ममता ने अपनी चिट्ठी में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की बात कही है.
इससे पहले ममता बनर्जी ने हावड़ा में एक जनसभा में कहा कि जब कभी आप लोगों को परेशानी महसूस हो, हम आपके लिए खड़े हैं. चिंता न करें और अपना वोट डालना न भूलें. हर साल हमने 5 सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मुहैया कराई है. इन पांच वर्षों में हमने लघु उद्योग के जरिये एक करोड़ 50 लाख जॉब मुहैया कराए हैं.