scorecardresearch
 

I.N.D.I.A. की काट और शक्ति का संतुलन भी... जेपी नड्डा की नई टीम में क्या खास?

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत की दावेदारी के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टीम के ऐलान कर दिया है. जिसमें 13 उपाध्यक्ष और 8 नेताओं को महामंत्री बनाया गया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने सबसे बड़ा दांव मुस्लिम चेहरे को लेकर खेला है, जो विरोधियों के लिए चौंकाने वाला तो है ही, साथ ही विरोधियों की चिंता बढ़ाने वाला भी है.

Advertisement
X
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

साल 2024 की आहट के साथ आम चुनावों की हलचल भी बढ़ती जा रही है. लोक सभा चुनावों का रण सजने लगा है और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में घेराबंदी की कवायद तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष दोनों ही लगातार अपना कुनबा बढ़ा रहे हैं. अपनी ताकत बढ़ने का दावा कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव में जीत का दम भी भर रहे हैं. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है टीम का ऐलान
इसी दावेदारी के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी टीम के ऐलान कर दिया है. जिसमें 13 उपाध्यक्ष और 8 नेताओं को महामंत्री बनाया गया है. बीजेपी की इस नई टीम में शक्ति का संतुलन भी है और विपक्षी एकता के INDIA बनाए जाने के दावे की काट के तौर पर भी देखा जा रहा है. 38 नेताओं की इस टीम के जरिए जीत के सारे समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. 

मुस्लिम चेहरे पर बीजेपी ने खेला है सबसे बड़ा दांव
लेकिन इस लिस्ट में बीजेपी ने सबसे बड़ा दांव मुस्लिम चेहरे को लेकर खेला है, जो विरोधियों के लिए चौंकाने वाला तो है ही, साथ ही विरोधियों की चिंता बढ़ाने वाला भी है. इस टीम में यूपी से विधान परिषद सदस्य और पार्टी के  मुस्लिम चेहरे तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जो पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं. तारिक मंसूर पसमांदा बिरादरी से आते हैं. लिहाजा इसे बीजेपी की पसमांदा पॉलिटिक्स से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसके साथ केरल के अब्दुल्ला कुट्टी को भी पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.

Advertisement

विधानसभा चुनावों वाले राज्यों पर भी नजर
नड्डा की नई टीम में यूपी का दबदबा दिखाई देता है, लेकिन नजर उन राज्यों पर भी है, जहां हाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने गहलोत के सामने चुनौती बड़ी कर दी है. वहीं मध्यप्रदेश की चुनावी जंग को देखते हुए नड्डा की टीम में कैलाश और सौदान सिंह को बरकरार रखा गया है. इसके साथ छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी को कोर टीम में जगह मिली है.

बीजेपी को लगातार तीसरी जीत दिलाने की होगी कवायद
बीजेपी की कोशिश यही है कि राज्यवार स्थानीय नेताओं का कद बढ़ाकर उनके अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया जाए. विपक्षी एकता की चुनौती को मजबूती से जवाब दिया जाए. पीएम मोदी पहले ही अपने बयान से 24 में जीत की गारंटी की बात कह चुके हैं. अब पीएम के ऐलान को जमीनी हकीकत बनाने और बीजेपी को लगातार तीसरी जीत दिलाने के लिए बीजेपी नई टीम के साथ तैयार है. उधर I.N.D.I.A. गठबंधन भी लगातार रणनीति बना रहा है. मोदी सरकार को घेरने के लिए हर मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा रहा है. 

Advertisement

जल्द होगी विपक्षी दलों की तीसरी बैठक
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग मुंबई में होगी. 26 दलों वाला विपक्षी गुट मुंबई में 15 अगस्त के बाद या सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक कर सकते है. अभी तारीख तय नहीं हुई है. विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग दो राउंड की पटना और बेंगलुरु में हो चुकी है. तीसरी बैठक से पहले 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में 26 पार्टियों के विपक्षी नेता जुटे थे. 

जोरदार होने वाली है 2024 की टक्कर
चुनौतियां इंडिया गठबंधन के साथ भी हैं. जितने राज्य, उतने दल और उतनी ही दिक्कतें हैं. माना जा रहा है कि 'I.N.D.I.A.' गठबंधन की मुंबई बैठक में सीट बंटवारे के पेच को सुलझाने पर जोर होगा. यानी एनडीए को जोरदार टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A भी ताल ठोंक रहा है. ऐसे में विपक्षी एकजुटता के दावों के बीच 2024 की टक्कर जोरदार होने वाली है. 

 

Advertisement
Advertisement