scorecardresearch
 

JEE Main 2022: जेईई मेन का दूसरा चरण स्थगित, अब 25 जुलाई से होगी परीक्षा

NTA ने कहा कि 'जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से भारत के बाहर 17 शहरों समेत करीब 500 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर शुरू होने जा रहा है. इसमें 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.

Advertisement
X
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के एडमिट कार्ड गुरुवार से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
जेईई मेन 2022 सत्र 2 के एडमिट कार्ड गुरुवार से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा में 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे
  • परीक्षा का पहला सत्र 23 जून से 29 जून तक था

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का दूसरा सत्र स्थगित कर दिया है. अब ये 21 जुलाई के बजाय 25 जुलाई से शुरू होगा. हालांकि, NTA ने परीक्षा स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है.

NTA ने कहा कि 'जेईई-मेन का दूसरा सत्र 25 जुलाई से भारत के बाहर 17 शहरों समेत करीब 500 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर शुरू होने जा रहा है. इसमें 6.29 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. प्रवेश पत्र गुरुवार से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. इससे पहले प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के बीच होनी थी. NTA ने परीक्षा का पहला सत्र 23 जून से 29 जून तक आयोजित किया था और परिणाम 12 जुलाई को घोषित किया गया था.

जिन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) सेशनल 2 के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

How to Download JEE Main 2022 Session 2 Admit Card: देखें तरीका 
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होम पेज पर, 'EE Main 2022 Session 2 Admit Card Link' पर (जल्द एक्टिव होगा) क्लिक करें. 
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 
स्टेप 4: आपका जेईई मेन एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें. 
स्टेप 6: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
Advertisement