scorecardresearch
 

Guru Purnima 2022 Wishes: ''जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक...'' गुरु पूर्णिमा पर गुरुजी को शेयर करें ये मैसेजेस

Guru Purnima 2022: परमात्मा और मां-बाप से भी ऊंचा स्थान जिसका माना जाता है वो तो होता है गुरु. जीवन में गुरु के महत्व और योगदान के लिए भारत में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन अपने गुरुओं को ये मैसेज भेजकर उनको धन्यवाद दीजिए.

Advertisement
X
Guru Purnima Wishes In Hindi
Guru Purnima Wishes In Hindi

Guru Purnima Messages In Hindi: भारत में गुरु पूर्णिमा का काफी महत्व है. हिंदू धर्म के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस मौके पर अपने गुरुओं को Wishes, Whatsapp Messages, Images, Quotes  के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुदेवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
Happy Guru Purnima 2022

मां-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम,
Happy Guru Purnima 2022

जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते हैं शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Guru Purnima 2022

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.
Happy Guru Purnima 2022

जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई शख्सियतों को,
वो गुरु तो सबसे महान होता है.
गुरु पूर्णिमा.

Advertisement

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

या ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
Happy Guru Purnima 

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की बधाई.

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा.


 

Advertisement
Advertisement