scorecardresearch
 

गौरी लंकेश की हत्या के आरोपियों को जमानत, हिन्दू संगठन के सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत

बेंगलुरु में गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपियों की रिहाई ने गंभीर विवाद पैदा कर दिया है. हैरानी की बात ये है कि लंकेश के आरोपियों का शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
परशुराम वाघमोरे और मनोहर यादवे
परशुराम वाघमोरे और मनोहर यादवे

बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के कुछ आरोपियों की रिहाई ने शहर में विवाद खड़ा कर दिया. यह विवाद जुड़ा है आरोपी पारसुराम वाघमोर और मनोहर यादव की रिहाई को लेकर, जिनका शनिवार को कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों ने भव्य स्वागत किया.

यह स्वागत समारोह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिंदुत्ववादी संगठनों ने आरोपियों को शॉल और माला पहनाई. इसके अलावा धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया. वहीं कालीकादेवी मंदिर में पूजा के अलावा शिवाजी महाराज की मूर्ति पर पुष्पमाला भी अर्पित की गई.

यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्याकांड: आरोपी की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को भेजा नोटिस

लंकेश हत्याकांड में आठ को मिली जमानत

बेंगलुरु की सेशन कोर्ट ने हाल ही में गौरी लंकेश हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को जमानत दी है. इस साल सितंबर में, कर्नाटक हाई कोर्ट ने चार अन्य आरोपियों को भी जमानत दे दी थी. इसके बाद 9 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने बेल पर राहत दे दी थी, जिसके तुरंत बाद 11 अक्टूबर को वे जेल से रिहा हो गए.

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर 2017 को उनके घर के बाहर कर दी गई थी. यह मामला लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बना हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या दाभोलकर, पानसरे, गौरी लंकेश और कलबुर्गी के मर्डर में कोई कनेक्शन था? सुप्रीम कोर्ट का CBI से सवाल

गौरी लंकेश हत्याकांड पर बड़ी बातें:

  • पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर तीन बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी.
  • 2023 दिसंबर में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गौरी लंकेश हत्या मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने का निर्देश दिया था.
  • हत्या के आरोपियों को 9 अक्टूबर को बेंगलुरु सेशन कोर्ट द्वारा जमानत दी गई थी.
  • आरोपियों को 11 अक्टूबर को प्रप्पाबा अग्रहारा जेल से रिहा कर दिया गया था.
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement