Cyrus Mistry Road Accident: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. कार में 4 लोग सवार थे. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड से ओवरटेक के चलते हादसा हुआ है. अगर भारत में सड़क हादसों की बात की जाए तो देश में हर दिन 426 से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. वहीं, सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग ही है. वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारत में हर 4 मिनट में सड़क हादसे में एक मौत हो जाती है. हाईवे पर चलते वक्त जरूरी है कि कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए.
हाईवे पर इन बातों का रखें ध्यान
1- गाड़ी चलाते वक्त हमेशा स्पीड का ध्यान रखें. ओवरस्पीड से बचें. हाईवे पर 100 KMPH की स्पीड ही मेनटेन रखें.
2- ड्राइव करने के दौरान सीटबेल्ट जरूर पहनें. आप आगे की सीट पर बैठे हैं या पीछे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, खुद को बचाने के लिए आपको सीटबेल्ट पहनना जरूरी है.
3- कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों को भी सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. क्योंकि अगर कार का एक्सीडेंट होता है तो कार बहुत ही कम समय में हाई स्पीड से जीरो हो जाती है. गाड़ी अचानक से थम जाती है. ऐसे में गाड़ी में पीछे बैठने वाले के करारा झटका लगता है, जो कि आगे की तरफ होता है.
4- गाड़ी चलाते वक्त किसी भी तरह का तनाव न लें. बेहतर है कि रिलैक्स माइंड से ड्राइव करें. अगर आप थके हुए हैं तो आराम करें. तरोताजा होकर ही ड्राइविंग करें.
5- हाईवे पर गाड़ी चलाते समय मौसम का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. अगर बारिश हो रही है या फिर कोहरा है या बहुत गर्मी है तो गाड़ी स्लो चलाएं.
6- रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करना घातक हो सकता है. इसलिए किसी भी हाल में रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने से बचें, अक्सर ये देखा जाता है कि हम ट्रैफिक होने पर रॉन्ग साइड में चलने लगते हैं.
7- सीटबेल्ट और एयरबैग एक साथ काम करते हैं. इसलिए ध्यान रखे कि भारत में ज्यादातर कारें ट्विन एयरबैग और सीटबेल्ट के साथ आती हैं. सीटबेल्ट जरूर लगाएं क्योंकि सीटबेल्ट और एयरबैग जीवन बचाने के लिए मिलकर काम करते हैं.
8- कार सेफ्टी सिस्टम को बंद न करें, क्योंकि अधिकांश लक्जरी कारों में सेफ्टी सिस्टम को बंद करने के ऑप्शन होते हैं. इससे ड्राइवर को कार ड्राइव करने में भले आनंद मिलता हो, लेकिन यह खतरनाक हो सकता है.
9- अगर कार में बच्चे हैं तो सुनिश्चित करें कि आप ठीक से बैठे हों. और ऊपर की ओर झुके हुए हैं. साथ ही ये भी ध्यान दें कि बच्चे की सेफ्टी सीट सही तरीके से रखी जाए. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बच्चा दुर्घटना में सुरक्षित है.
10- हाईवे पर गाड़ी चलाते वक्त पार्क किए गए ट्रकों से अलर्ट रहें. क्योकि अक्सर सामने आता है कि ये हादसों की बड़ी वजह बनते हैं. आमतौर पर कोई ट्रक खराब हो जाता है तो उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है. ऐसे में ये आंकना मुश्किल हो जाता है कि ट्रक चल रहा है या फिर खड़ा हुआ है. इसलिए सावधान रहें. साथ ही सड़क पर जानवरों और रोड क्रॉस करने वालों से भी सावधान रहें. क्योंकि तेज स्पीड में गाड़ी चलाने पर इस बात का आइडिया नहीं रहता कि कितनी जल्दी आप उस स्थान तक पहुंच जाएंगे जहां जानवर है.
(रिपोर्ट-राहुल घोष)
ये भी देखें