scorecardresearch
 

Weather Update: आज भीषण चक्रवात में बदलेगा 'Mocha', दिल्ली में 40 के पार होगा तापमान, जानें देशभर के मौसम का हाल

आज यानी 12 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना तूफान दोपहर तक एक बहुत भीषण चक्रवात में बदल जाएगा. इसके बाद ये उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़ते हुए आगे बढ़ सकता है. यह पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा. इससे कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
Cyclone Mocha (File Photo)
Cyclone Mocha (File Photo)

मई के महीने में अब गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है. दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने लगा है. बंगाल से बिहार जैसे कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान मोका तेज होता जा रहा है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

बहुत भीषण चक्रवात में बदलेगा मोका

आज यानी 12 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना तूफान दोपहर तक एक बहुत भीषण चक्रवात में बदल जाएगा. इसके बाद ये उत्तर-पूर्व दिशा में मुड़ते हुए आगे बढ़ सकता है. यह पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार तट की ओर बढ़ेगा. इससे कई राज्यों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना है. स्टॉर्म मोका बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में लैंडफाल करेगा. इसके कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच 14 तारीख की सुबह कहीं भी टकराने की उम्मीद है.

इन राज्यों में बिगड़ेगी समुद्र की स्थिति

ओडिशा और पश्चिम बंगाल की भारतीय तटरेखा तूफान से सुरक्षित दूरी पर होगी और भूमि पर कोई हानिकारक मौसम गतिविधि की उम्मीद नहीं है. हालांकि, इन राज्यों के तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब होगी. भूमाफिया से टकराने के बाद कमजोर हुआ तूफान 14 और 15 मई 2023 को त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश का कारण बन सकता है.

Advertisement

दिल्ली में 40 के पार होगा तापमान

Delhi weather update

जैसे-जैसे चक्रवात मोका रफ्तार पकड़ता जा रहा है, वैसे-वैसे राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-मध्य भारत के तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज यानी 12 मई की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं कल (13 मई) यहां धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा आसमान पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. वहीं आज और कल अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. लहर की ऊँचाई बहुत अधिक होगी, हवाएं लगभग 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती हैं. 

Advertisement

दक्षिण कर्नाटक केरल और पूर्वोत्तर भारत में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. 

Advertisement
Advertisement