scorecardresearch
 

टशन दिखाने वाले बाइकर्स पर अनोखा एक्शन, पुलिस ने 600 बाइक्स के साइलेंसर निकालकर चलवा दिया रोड रोलर

Visakhapatnam : पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए विशाखापट्टनम में ध्वनि और वायु प्रदूषण फैला रहे मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त किया था. इतना ही नहीं पुलिस ने बीच पर बाइक रेसिंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की.

Advertisement
X
विशाखापट्टनम पुलिस की बड़ी कार्रवाई
विशाखापट्टनम पुलिस की बड़ी कार्रवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशाखापट्टनम पुलिस की अनोखी कार्रवाई
  • वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पुलिस ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अनोखा अभियान चलाया. यहां पुलिस ने टशन दिखाने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने अनोखी कार्रवाई की है. पुलिस ने 600 से ज्यादा बाइक के साइलेंसर निकालकर उनपर रोड रोलर चलवाए. 

विशाखापट्टनम के पुलिस कमिश्नर सी एच श्रीकांत ने बताया कि वायु प्रदूषण और शोर मचाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत पुलिस ने 631 वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए थे. इसके बाद साइलेंसरों को सड़क पर बिछाकर रोड रोलर से कुचलवा दिया. 

 

पुलिस ने वाइक चालकों को सख्त चेतावनी दी. पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए ध्वनि और वायु प्रदूषण फैला रहे मॉडिफाइड साइलेंसर को जब्त किया था. इतना ही नहीं पुलिस ने बीच पर बाइक रेसिंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि 12 युवकों को हिरासत में लिया गया है. 

इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की. पुलिस के मुताबिक, सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौतें हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने की वजह से होती हैं. इसके साथ ही पुलिस ने शहर में नशा करके वाहन चलाने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement