scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 20 सितंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 20 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: दिल्ली में पॉल्यूशन ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही. पीलीभीत के एक गांव में दो युवकों ने घर में घुसकर 16 साल की दलित लड़की से दुष्कर्म किया था. उसके बाद दोनों ने डीजल डालकर किशोरी को जला दिया था. 12 दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता की मौत हो गई. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली में पॉल्यूशन ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही. उधर, पीलीभीत के एक गांव में दो युवकों ने घर में घुसकर 16 साल की दलित लड़की से दुष्कर्म किया था. उसके बाद दोनों ने डीजल डालकर किशोरी को जला दिया था. 12 दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता की मौत हो गई. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

दिल्ली का दम घोंटने आ गया पॉल्यूशन, खराब हुई हवा, आनंद विहार में AQI 418 पहुंचा

. Pollution in Delhi: दिल्ली में पॉल्यूशन ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन वायु की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही. इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में धुंध देखी गई थी. दिल्ली के आनंद विहार में एयर क्वालिटी यानी AQI 418 पर पहुंच गया है.

UP: देवरिया में SP नेता की धमकी 'अखिलेश सरकार नहीं तो क्या हुआ, राष्ट्रीय सचिव हूं... गाड़ी के साथ फूंक दूंगा'

यूपी के देवरिया से SP नेता संगम यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो इंश्योरेंस क्लेम में पूरी गाड़ी ठीक कराने के लिए वर्कशॉप कर्मचारी को धमका रहा हैं. संगम यादव ने धमकी भरे लहजे में कहा कि ''अखिलेश की सरकार नहीं है, तो क्या हुआ मैं राष्ट्रीय सचिव हूं'', यदि सर्विस सेंटर आऊंगा तो उसी गाड़ी में बांधकर सबको फूंक दूंगा.

Advertisement

UP: डीजल डालकर जलाई गई रेप पीड़िता की 12 दिन बाद मौत, परिवार को मिल रही धमकियां

UP News: पीलीभीत के एक गांव में दो युवकों ने घर में घुस कर 16 साल की दलित लड़की से दुष्कर्म किया था. उसके बाद दोनों ने डीजल डालकर किशोरी को जला दिया था. 12 दिन बाद सोमवार को इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कॉलेज में पीड़िता की मौत हो गई.

ब्रिटेन: हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत ने दर्ज कराया विरोध, की एक्शन की मांग

इंग्लैंड के लीसेस्टर शहर में दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ने के बाद कुछ लोगों की भीड़ ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की. मंदिर के ऊपर लगे भगवा झंडे को भी उतारकर फेंक दिया. दरअसल पिछले महीने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से ही दोनों समुदायों में तनाव बढ़ा हुआ है.

IND vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी20 मुकाबला... पंत या कार्तिक, किसे मिलेगा चांस?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. पहले टी20 मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसको प्लेइंग-11 में जगह मिलती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement