आज की अहम खबरों की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली में हैं. यहां उन्होंने खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर आयोजित सत्र में हिस्सा लिया. इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी से मुलाकात की. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिले. वहीं, तेजी से बढ़ती जनसंख्या दुनिया की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है. जनसंख्या वृद्धि के कारण दुनिया के कई देशों में संसाधनों का बंटवारा ठीक तरह से नहीं हो पाता है. UN की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो जएगी. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
प्रधानमंत्री मोदी का लगभग 45 घंटे बाली में रुकने का प्लान है. वह इस दौरान 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और दुनियाभर के 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकालकर इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे.
2) एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, प्रेमिका के साथ वो 384 घंटे... आफताब-श्रद्धा की पूरी कहानी
दिल्ली में आकर एक नौजवान इतना बेखौफ है कि इसी दिल्ली में पहले क़त्ल करता है फिर 18 दिनों तक लाश के टुकड़े लेकर पूरी दिल्ली में घूमता रहता है और फिर काम खत्म हो जाने के बावजूद वो दिल्ली से भागता नहीं बल्कि इसी दिल्ली में बेखौफ रहता है. ये कहानी है उस आफताब की, जिसने श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल किया था.
3) 'ममता बनर्जी' के 92, 'शुभेंदु अधिकारी' के 100 नंबर, बंगाल में TET रिजल्ट देखकर हर कोई हैरान
पश्चिम बंगाल में टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) का पिछले दिनों रिजल्ट आया है. लेकिन मेरिट लिस्ट में जो नाम थे, उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांता मजूमदार समेत तमाम नेताओं के नाम थे. ऐसे में कुछ वकीलों ने इस मामले को कोलकाता हाईकोर्ट के सामने उठाया.
4) आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की जनसंख्या, जानें चीन को कब पछाड़ देगी भारत की आबादी?
तेजी से बढ़ती जनसंख्या दुनिया की सबसे बड़ी परेशानियों में से एक है. जनसंख्या वृद्धि के कारण दुनिया के कई देशों में संसाधनों का बंटवारा ठीक तरह से नहीं हो पाता है. UN की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि आज दुनिया की आबादी 8 अरब हो जएगी. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत जनसंख्या के मामले में चीन को कब पछाड़ देगा?
5) कंबोडिया के PM हुन सेन कोरोना संक्रमित, G-20 से वापस लौटे
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह G-20 की अपनी सभी बैठकें रद्द कर देश लौट चुके हैं. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि उन्हें कोरोना ऐसे समय में हुआ, जब वह कुछ दिन पहले ही नोम पेन्ह में आसियान देशों के सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.