scorecardresearch
 

क्या उद्धव ठाकरे मातोश्री छोड़कर CM आवास 'वर्षा' होंगे शिफ्ट, दिया ये जवाब

महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार का निवास स्थान मातोश्री अहम स्थान रखता है. शिवसेना से जुड़ी हर गतिविधि का केंद्र मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री होता है. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे रहे हों या फिर उद्धव ठाकरे,हर बैठक मतोश्री में करते रहे हैं.

Advertisement
X
मातोश्री में उद्धव ठाकरे (फोटो-PTI)
मातोश्री में उद्धव ठाकरे (फोटो-PTI)

  • उद्धव ने शुक्रवार को संभाला औपाचारिक कार्यभार
  • शिवसेना की हर गतिविधि का केंद्र रहा है मातोश्री

महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार का निवास स्थान मातोश्री अहम स्थान रखता है. शिवसेना से जुड़ी हर गतिविधि का केंद्र मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री होता है. शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे रहे हों या फिर उद्धव ठाकरे, हर बैठक मतोश्री में करते रहे हैं. उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह सीएम आवास वर्षा शिफ्ट होंगे या फिर मातोश्री में ही रहकर अपना काम करेंगे?

मातोश्री पर दिया ये जवाब

शुक्रवार दोपहर बाद औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. इस दौरान पत्रकारों ने उद्धव से पूछा कि क्या आप वर्षा शिफ्ट होंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि मातोश्री के लिए मेरी भावनाएं क्या हैं, हालांकि काम के लिए मुझे लोगों से मिलने की आवश्यकता है, मैं उसी के अनुसार निर्णय लूंगा...'

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद उद्धव मंत्रालय की छठी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में गए और अपना कार्यभार संभाला. कार्यालय के बाहर ‘उद्धव बाला साहेब ठाकरे’ नाम की एक प्लेट लगी है. मंत्रालय पहुंचने पर उन्होंने भवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. बांद्रा स्थित ठाकरे परिवार के निवास स्थान मातोश्री से मंत्रालय जाने के दौरान, वह रास्ते में दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक पर रुके और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

उद्धव ठाकरे ने कार्यभार संभालने के बाद अफसरों के साथ बैठक की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत की. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उद्धव ठाकरे बहुत हल्के मूड में नजर आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की तरफ से कई ऐसे सवाल आए जिनका उद्धव ठाकरे ने मुस्कराते हुए एक लाइन में जवाब दिए.

मेरे कुर्ता का रंग फीका नहीं पड़ता

पोशाक को लेकर उनसे एक सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि आप हमेशा भगवा कुर्ता क्यों पहनते हैं? इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि भगवा उनका पसंदीदा रंग है. लाउंड्री में धुलने के बाद भी इसका रंग फीका नहीं पड़ता है.

एक पत्रकार ने उद्धव ठाकरे से पूछा कि आप गुड न्यूज कब दे रहे हैं? इस पर बगल में बैठे आदित्य ठाकरे की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने बहुत पहले ही गुड न्यूज दे दिया था और मैं जहां भी जाता हूं अपना गुड न्यूज साथ लेकर जाता हूं.     

Advertisement

साथ लेकर चलता हूं गुड न्यूज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ने कहा कि मुझे आज आपसे बात करके काफी खुशी हो रही है, हमारा रिश्ता काफी लंबा रहा है, जब शिवसेना के प्रमुख बाला साहेब ठाकरे हुआ करते थे. मैं समझता हूं कि मैं ऐसा सीएम हूं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, मेरे परिवार में ज्यादा किसी ने सीधे तौर पर सरकार नहीं चलाई. मैं अपने पूरे जीवन में केवल 2-3 बार मंत्रालय गया हूं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के आरे में मेट्रो शेड का काम रोक दिया गया है. हालांकि मेट्रो लाइन काम जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मैंने आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट का काम रोकने के आदेश दिए हैं. मेट्रो का काम बंद नहीं होगा, लेकिन आरे की एक पत्ती भी अब नहीं कटेगी. गौरतलब है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार की शाम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने रात में पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की.

Advertisement
Advertisement