scorecardresearch
 

बेस्ट बेकरी कांड के दोनों आरोपियों को मुंबई सेशंस कोर्ट ने किया बरी, 10 साल से जेल में हैं कैद

मुंबई की कोर्ट ने मंगलवार को बेस्ट बेकरी मामले में दोनों आरोपरियों हर्षद रावजी भाई सोलंकी और मफत मणिलाल गोहिल को बरी कर दिया. वे पिछले 10 साल से जेल में कैद हैं. यह मामला 21 साल पुराना है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. वडोदरा की अदालत ने 2003 में सभी को बरी कर दिया था. इसके बाद 2004 में SC ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए केस महाराष्ट्र ट्रांसफर कर दिया था.

Advertisement
X
बेस्ट बेकरी कांड के एक मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने सुनाया फैसला (फाइल फोटो)
बेस्ट बेकरी कांड के एक मामले में मुंबई सेशंस कोर्ट ने सुनाया फैसला (फाइल फोटो)

मुंबई की सेशंस कोर्ट ने गुजरात के 2002 के बेस्ट बेकरी मामले के दो आरोपियों हर्षद रावजी भाई सोलंकी और मफत मणिलाल गोहिल को बरी कर दिया है. इस कांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. हालांकि, सबूतों के अभाव में वडोदरा की अदालत ने 2003 में सभी को बरी कर दिया था. इसके बाद 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले को महाराष्ट्र ट्रांसफर कर दिया था.

24 फरवरी 2006 को मुंबई की कोर्ट ने 9 आरोपियों को दोषी करार दिया. इन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई. जबकि, बाकी 8 आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया. उस समय तक मामले के चार आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें 2013 में पकड़ा गया. निचली अदालत के फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. जुलाई 2012 में हाई कोर्ट ने नौ में से चार दोषियों- संजय ठक्कर, बहादुर सिंह चौहान, सना भाई बारिया और दिनेश राजभर की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा. जबकि, बाकी पांच- राजू बारिया, पंकज गोसावी, जगदीश राजपूत, सुरेश उर्फ लालू और शैलेष टाडवी को बरी कर दिया.

इस मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को 2013 में गिरफ्तार किया गया था. ट्रायल के दौरान चार में से दो आरोपियों की मौत हो चुकी है. बाकी दो आरोपी- हर्षद रावजी भाई सोलंकी और मफत मणिलाल गोहिल 10 साल से जेल में हैं. इनका मामला मुंबई की स्पेशल कोर्ट में चल रहा था. अब उन्हें भी बरी कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 2002 में गुजरात में गोधरा कांड के बाद कई दंगे हुए थे, उसमें बेस्ट बेकरी कांड भी शामिल है. 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगा दी थी. इसके बाद पूरे राज्य में दंगे भड़क गए थे. इसके बाद एक मार्च 2002 को वड़ोदरा के हनुमान टेकरी इलाके में स्थित बेस्ट बेकरी में भीड़ ने आग लगा दी थी. दावा है कि आग लगाने से पहले भीड़ ने बेकरी को लूट लिया था. ये बेकरी शेख परिवार की थी. इस आगजनी में बेकरी चलाने वाले शेख परिवार समेत 14 लोग मारे गए थे.

(खबर अपडेट हो रही है)

Advertisement
Advertisement