मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड पर बुधवार शाम एक महिला द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. महिला ने मानसिक तनाव के चलते अरब सागर में छलांग लगा दी. लेकिन वहां तैनात मुंबई पुलिस के सिपाही साईनाथ देवडे ने तुरंत पानी में कूदकर उसकी जान बचा ली.
यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की है. सिपाही साईनाथ देवडे उस समय बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहरेदारी ड्यूटी पर थे और बैंडस्टैंड की तरफ गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक महिला पानी में डूब रही है.
आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने बचाया
उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर बिना समय गंवाए समुद्र में छलांग लगाई और महिला को बाहर निकाला. महिला अर्ध-बेहोशी की हालत में थी, जिसे तुरंत नगर निगम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति अब स्थिर है.
पुलिस के अनुसार महिला बांद्रा पश्चिम की रहने वाली है और पिछले 20 वर्षों से मानसिक बीमारी का इलाज ले रही है. उस दिन टहलते समय उसे ऐसा लगा कि कोई अदृश्य शक्ति उसका पीछा कर रही है, जिससे घबराकर उसने यह कदम उठाया.
A 53-year-old woman with a mental illness jumped into the sea at Bandstand, Bandra, reportedly fearing that someone was chasing her.
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 3, 2025
Upon witnessing the incident, on-duty Police Constable Sainath Devde immediately dived into the water and rescued her.
She was semi-conscious… pic.twitter.com/20WgVZh9fl
पुलिसकर्मी में समंदर में कूदकर महिला की जान बचाई
मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की, जहां लोगों ने सिपाही की बहादुरी और फुर्ती की जमकर सराहना की.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)