scorecardresearch
 

J-K में नागरिकों की हत्याओं पर LG मनोज सिन्हा दिल्ली तलब, आज गृह मंत्री से कर सकते हैं मुलाकात

जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बीच राज्य के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को शनिवार को दिल्ली बुलाया गया है. 

Advertisement
X
JK  के राज्यपाल मनोज सिन्हा. (फाइल फोटो)
JK के राज्यपाल मनोज सिन्हा. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज गृह मंत्री से मिल सकते हैं एलजी मनोज सिन्हा
  • गुपकार बैठक में केंद्र पर नेताओं का निशाना

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को गुपकार घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक फारुक अब्दुल्ला के आवास पर हुई. इस बैठक में कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई. मीटिंग में महबूबा मुफ्ती, एम वाई तारिगामी और जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी मौजूद रहे.

PAGD ने हाल ही में कश्मीर में मारे गए निर्दोष लोगों की घटना की निंदा की. बैठक में कहा गया कि कश्मीर में आम निवासियों की हत्या की हालिया घटनाओं ने डर का ऐसा माहौल पैदा कर दिया है जो 1990 के दशक की शुरुआत के बाद से कभी नहीं देखा गया था. पीएजीडी ने मौजूदा हालात के लिये सरकारी नीतियों की “विफलता” को जिम्मेदार ठहराया.

कहा गया कि नोटबंदी हो या फिर आर्टिकल 370 हटाने का फैसला, सरकार की तरफ से कहा गया था कि इससे कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगेगी लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा. कश्मीर में सुरक्षा हालात में इन फैसलों से कोई सुधार नजर नहीं आया है.बैठक में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन के कुछ हालिया फैसलों ने केवल उन समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ाने का काम किया है जो एक-दूसरे के साथ शांति से रह रहे थे.

Advertisement

आज गृह मंत्री से मिल सकते हैं एलजी मनोज सिन्हा

उधर, सूबे में  बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के बीच राज्य के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को शनिवार को दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों का कहना है कि  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दिल्ली तलब किया है. कश्मीर में गत 48 घंटे में कई लोगों की हत्या की गई है, जिसमें अधिकांश कश्मीरी पंडित हैं.

लश्कर का एक आतंकी ढेर

शुक्रवार को श्रीनगर के नाटीपोरा इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया है. अधिकारियों के मुताबिक दो आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है. मारे गए आतंकी की पहचान शोपियां निवासी आकिब बशीर के रूप में हुई है जो लश्कर से जुड़ा था.

 

Advertisement
Advertisement