scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: हिमाचल प्रदेश में फिर छाए 'टेंशन और तबाही' के बादल, 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रेदश में भारी बारिश और तबाही का मजंर जारी है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. एनडीआरएफ की टीमों द्वारा जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. IMD के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश का प्रकोप और बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Himachal Heavy Rains
Himachal Heavy Rains

Orange alert in himachal pradesh: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई दिनों से बरस रही आसमानी आफत ने चारों तरफ तबाही मचा दी है. इतने दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. मौसम विभाग के अनुसार, खतरा अभी टला नहीं है. हिमाचल के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. साथ ही, कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. 21 अगस्त यानी आज हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है साथ ही 22 से 24 अगस्त तक बरसात का प्रकोप बढ़ने की संभावना है.

भारी बारिश से नदियों में बढ़ेगा जलस्तर

मौसम विभाग ने चंबा और मंडी जिलों के कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने की चेतावनी दी है. इसी के साथ, बताया है कि यहां 26 अगस्त तक बारिश का मौसम रहेगा. अनुमान है कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा. वहीं, नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ सकता है जिस कारण फसलों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचेगा.

शिमला के शिव मंदिर ढहने से 28 वर्षीय युवक की मौत

पिछले एक हफ्ते से हिमाचल प्रदेश से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बारिश और बाढ़ की वजह से 78 लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में शिमला में शिव मंदिर ढहने की वजह से कई लोग मलबे में फंस गए थे. कई लोग घायल हुए. एनडीआरएफ की टीमों द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

Advertisement

हिमाचल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मॉनसूनी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में काफी नुक्सान हो चुका है, शिमला में ही अभी तक 25 भूस्खलन हो चुके हैं. नदियां उफान पर हैं और कई इमारतों के ढहने की खबर है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिमला के समर हिल में शिव मंदिर में 17, फागली में 5 और कृष्णानगर में 2 जगह काफी प्रभावित हुई हैं. तबाही को देखते हुए राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, पुलिस और होम गार्ड द्वारा लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन चालाया जा रहा है. इसके अलावा रिस्की इलाकों में ड्रोन की मदद से नजर भी रखी जा रही है.

हिमाचल में बारिश का 50 साल का रिकॉर्ड टूटा

24 जून से हो रही मॉनसूनी बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य में बाढ़-बारिश, लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अभी तक हाजरों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी से भारी बारिश और बिजली कड़कने का संभावना है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में अगले एक हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है जो कि अधिकतम 21 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement