हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में समुद्र तल से तकरीबन 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र मणिमहेश कैलाश झील से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ा टीन (Metal Can) एक भालू के मुंह में फंस गया है, जिससे भालू बेचैन नजर आ रहा है.
वीडियो में स्थानीय लोग भालू के मुंह से टीन निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन खतरनाक जानवर होने के कारण उन्हें डर भी लग रहा है. भालू मुंह में फंसे टीन के कारण बेचैनी और पीड़ा में है.
दरअसल, इन दिनों मणिमहेश झील का तापमान माइनस में चल रहा है, जिससे भालू की मुश्किलें और बढ़ गई होंगी. देखें Video:-
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग द्वारा इस भालू को बचाने के लिए तुरंत एक रेस्क्यू टीम भेजी गई है.
मणिमहेश झील तक पहुंचना आसान नहीं है. टीम को भरमौर तक 62 किलोमीटर का सफर तय करना होगा, उसके बाद हड़सर तक 13 किलोमीटर की तंग सड़क और फिर हड़सर से झील तक 13 किलोमीटर का कठिन ट्रैक पार करना होगा.
वन विभाग की टीम जल्द ही भालू को सुरक्षित बाहर निकालने और उसके मुंह से टीन हटाने का प्रयास करेगी.