scorecardresearch
 

नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, 6 लोग घायल

सूरत में एक तेज रफ्तार कार चालक ने नशे की हालात में अलग-अलग बाइक सवार छह लोगों को टक्कर मारी. हादसे में आरोपी कार चालाक समेत सभी बाइक सवार घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में कार चलाने का आदी है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
कार ने छह बाइक सवार को मारी टक्कर
कार ने छह बाइक सवार को मारी टक्कर

गुजरात के सूरत में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार छह लोगों को टक्कर मार दी. इससे सभी छह लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था. सूरत के कापोद्रा इलाके में हुई ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 

दरअसल, सनी पटेल नाम का युवक रविवार देर रात बीआरटीएस रूट पर नशे की हालात में तेज रफ्तार से कार चला रहा था. इस दौरान उसने बाइक सवार छह लोगों को टक्कर मारी. इसके बाद उसकी कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में सभी बाइक सवार घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. इसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने हाथ जुड़वाकर सड़क पर घुमाया

इसके साथ ही आरोपी कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे कार से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया. घटना के अगले ही दिन सोमवार को पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई और हाथ जुड़वाकर सड़क पर घुमाती नजर आई.

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं पांच मामले

Advertisement

डीसीपी भक्ति ठाकर ने बताया कि आरोपी सनी पटेल नशे में कार चलाने का आदी है. उसके खिलाफ कापोदरा पुलिस थाने और पूना पुलिस थाने में पांच मामले दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement