गुजरात के अहमदाबाद में सस्पेंडेड पुलिसकर्मी और उसके साथियों द्वारा विदेशी करेंसी मामले में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी आकाश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी पृथ्वीराजसिंह गोहिल और सात्विक अभी फरार हैं.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक एसजी हाईवे पर स्थित शिवालिक शिल्प में एमपी फाइनेंशियल फर्म चलाने वाले मिहिर पारिख को सस्पेंडेड पुलिसकर्मी आकाश पटेल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ठगा. उन्होंने मिहिर को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर फॉरेन करेंसी मामले में फंसाने की धमकी दी.
धमकी देकर 50 लाख रुपये ठगे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिहिर को उन्होंने डराया था कि उसके खिलाफ फॉरेंन करेंसी को लेकर एक केस दर्ज हैं. जिसमें उन्हें 14 साल की सजा हो सकती है.
जांच के दौरान मिहिर को पता चला कि आकाश पुलिस से सस्पेंडेड है. इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया
इस मामले ने पुलिस विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यवसायी से इस तरह की ठगी ने लोगों को चौकन्ना कर दिया है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.