देश की राजधानी नई दिल्ली जी20 समिट के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके खाने-पीने और ठहरने तक की व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. भारत जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसी को लेकर नई दिल्ली के इलाकों को सजाया गया है. वहीं, मेट्रो और ट्रैफिक को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गई है.
Delhi Police has tightened security ahead of the G20 Summit that will see the attendance of world leaders like US President Joe Biden, Canada's Prime Minister Justin Trudeau, among others. Over 1000 special commandos have been deployed in Delhi. Watch this report.