दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच अब NIA ने संभाल ली है. जैश के संदिग्ध आतंकी उमर की कार में हुए विस्फोट का CCTV फुटेज सामने आया है. यह ब्लास्ट रेड फोर्ट चौक के पास हुआ है. फुटेज में एकदम से एक लाल गुब्बारा जैसे धमाके को देखा जा सकता है.
NIA ने लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. यह पूरी टीम NIA के ADG विजय साखरे के नेतृत्व में काम करेगी.
सीसीटीवी फुटेज यह धमाका कैद हुआ है. सीसीटीवी के चार विंडो में भीड़भाड़ वाली आवाजाही दिखाई दे रही है, उसी दौरान एक जोरदार ब्लास्ट भी कैद हुआ. यह ब्लास्ट रेड फोर्ट चौक पर नजर आ रहा था.
NIA की 10 अधिकारियों की स्पेशल टीम...
गृह मंत्रालय (MHA) ने कल लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपी थी. NIA ने इसके लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम तैयार की है, जिसमें IG, दो DIG, तीन SP और बाकी डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. आज NIA के DG और IB प्रमुख की मुलाकात भी चल रही है. NIA आज जम्मू कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से जैश मॉड्यूल से संबंधित तमाम केस डायरी अपने कब्जे में लेगी.
दिल्ली में मीका सिंह का शो कैंसिल
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक घातक कार विस्फोट के बाद दिल्ली के सोहो क्लब में अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया है. सोमवार शाम हुए इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. इस घटना के कारण फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च सहित अन्य प्रमुख कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है और साथ ही शहर और देश ने इस त्रासदी और चल रही जांच पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में सामने आया तुर्की कनेक्शन... उमर और मुजम्मिल गए थे, टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े थे
कार विस्फोट सोमवार शाम को हुआ जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हरियाणा में रजिस्टर्ड एक व्हीकल में विस्फोट हो गया. करीब आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों और राष्ट्रीय एजेंसियों ने जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए तत्काल कार्रवाई की है.