चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम आखिरकार पूरा हो गया है. रविवार को इस रास्ते को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन करके आम लोगों के लिए खोल दिया. चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण में कई ऐसी चीजें हैं जो आम लोगों को भा रही हैं, लेकिन कुछ ऐसी ठोस वजह भी हैं जिनकी वजह से कारोबारियों को दिक्कत हो रही है और आम लोगों को भी उन परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है.
बता दें कि चांदनी चौक पुनर्विकास प्रोजेक्ट का काम मार्च 2019 में शुरू हुआ था. फिर 12 सितम्बर 2021 को इसका उद्घाटन किया गया. जानिए चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण से क्या कुछ बदला है और व्यापारी क्यों नाराज हैं.
1. चांदनी चौक के जिस हिस्से का सौंदर्यीकरण हुआ है वह लाल किला से फतेहपुरी मस्जिद तक है. यह पूरा स्ट्रेच लगभग 1.4 किलोमीटर का है. यहां रोड की चौड़ाई 26 से 30 मीटर है.
2. इसमें लालकिला जंक्शन की चौड़ाई 40 मीटर और स्ट्रेच-1 (लाल जैन मंदिर से गुरुद्वारा सीसगंज) 440 मीटर है. इसी तरह, स्ट्रेच-2 (गुरुद्वारा सीसगंज से टाउन हॉल) 450 मीटर, स्ट्रेच-3 (टाउन हॉल से बल्लीमारान) 220 मीटर और स्ट्रेच-4 (बल्लीमारान से फतेहपुरी मस्जिद) 250 मीटर है.
3. पुनर्विकसित एरिया में रात 12 बजे तक स्ट्रीट फूड की अनुमति रहेगी, ताकि यहां आने वाले लोग खाने का आनंद ले सकें.
4. चांदनी चौक के इस सड़क मार्ग पर वाहनों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. यातायात की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर 17 बूम बैरियर लगाए गए हैं. आने वाले दिनों में यातायात कानूनों के उल्लंघन को नियंत्रित करने और एनएमवी नियमों को सुनिश्चित कराने के लिए बूम बैरियर स्थानों पर 17 एनपीआर कैमरे लगाए जाएंगे.
5. जोन-1 और जोन-5 के सड़क मार्ग को ग्रेनाइट से बनाया गया है. जोन-3 ग्रीन एरिया के बीच में ग्रेनाइट फर्श दिया गया है और जोन-2 और जोन-4 के सड़क मार्ग के फुटपाथ को रंगीन कंक्रीट से बनाया गया है.
6. बलुआ पत्थर के बोर्ड लगाकर जोनों को अलग किया गया है और यातायात (गैर मोटर चालित और पैदल यात्री) को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सड़क मार्ग पर चार जंक्शन बनाए गए हैं. यह जंक्शन लाल किला, गुरुद्वारा सीसगंज (फाउंटेन चौक), टाउन हॉल और फतेहपुरी मस्जिद के पास बने हैं.
7. जगह-जगह 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें 100 बुलेट कैमरे, 23 एनपीआर कैमरे और एक आरएलवीडी कैमरा (लाल किला जंक्शन पर) शामिल है. लटक रहे सभी बिजली के तार भूमिगत कर दिए गए हैं. इसके अलावा, लोगों की सहूलियतों का ख्याल रखते हुए 4 शौचालय व 2 पुलिस पोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही, वाटर एटीएम, कूड़ेदान और बैठने के लिए सैंडस्टोन की सीटें लगाई गई हैं.
8. पर्यावरण के अनुकूल बैट्री चालित स्क्रबर और स्वीपर के माध्यम से मशीन से सफाई की जाएगी. साथ ही, सड़क पर लगाए गए सभी फर्नीचर जैसे- बोलर्ड और सैंड स्टोन की सीटों की नियमित सफाई और धुलाई की जाएगी.
9. व्यापारियों का कहना है कि वे पुनर्विकास प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं हैं लेकिन व्यापारियों को अनदेखा करने के खिलाफ हैं. उनका आरोप है कि सौंदर्यकरण के नाम पर कारोबार को मनमाने तरीके से ठप कर दिया गया. व्यापारियों ने कहा कि सुबह से रात तक जब एरिया नो व्हीकल जोन रहेगा तो उसका माल कब आएगा और कब जाएगा? यह भी कहा गया है कि गलियों को खोलते वक्त भी दोहरा रवैया अपनाया गया है.
10. व्यापारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पार्किंग की व्यवस्था का भी वादा किया था लेकिन कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं दी गई है या शादियों और देश के अलग-अलग 100 बाजारों में यहां से माल बेचने के लिए जाता है लेकिन जब किसी वाहन की एंट्री ही यहां पर नहीं होगी तो दूसरे बाजारों को माल नहीं जा सकेगा और ना ही लोग शादियों जैसे समारोह के लिए शॉपिंग करने के लिए इन बाजारों में आ सकेंगे. व्यापारियों का कहना है कि ऐसा ही रहा तो मजबूरन उनको बाजार बंद करना पड़ेगा.